ऑनलाइन प्यार का जाल : सारनाथ की सादगी में छिपा एक घिनौना चेहरा, इस तरह वाराणसी पुलिस के चढ़ा हत्थे
वाराणसी, अमृत विचार : रात-अंधेरी चैट, विश्वास से बुना रिश्ता और अचानक उजागर होने वाला धोखा... ऐसी ही एक कहानी सारनाथ के आशापुर से निकलकर सार्वजनिक हुई, जहां पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइटों के बहाने कई महिलाओं को फंसाने वाले एक शख्स को उठाया। यह कहानी उस सुबह से शुरू होती है जब एक संदेश ने भय का सामना करवाया और पुलिस ने इसका करारा जवाब दिया।
छोटी कहानी, एक संदेश ने कैसी करवट ली
सुबह की चाय के साथ उसके फोन पर एक नया मैसेज आया... “हेलो, मैंने आपको वेबसाइट पर देखा, क्या मिल सकते हैं?” प्रोफ़ाइल तस्वीरें सुनहरी उम्मीदें देती थीं और बातों में अपनेपन के साथ गर्माहट एहसास। धीरे-धीरे भरोसा बनता गया, कॉल्स बढ़े, और मिलने का वादा हुआ, लेकिन मिलने का वादा एक जाल में तब्दील हो गया और रिश्ते के पलों को औजार बना कर, उसकी निजता को दबाव और फिर पैसों की मांग में बदल दिया गया।
अब कई महिलाओं की दास्तां सामने आई
फरेब के सिलसिले में मुसलसल 12 से 15 महिलाओं के नाम और भी सामने आए। उनके हँसते-खिलखिलाते संदेशों के बीच अब चिंता और भय की सूई टिक गई थी, जो मिलने का वादा करते थे, वही अब ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव में बदलते सुझाए गए थे।
पुलिस की चाल में इस तरह से धरा गया
एक पीड़िता ने होश संभाला और उसने सूचना दी कि आरोपी उससे मिलने आ रहा है। पुलिस ने जाल बिछाया। आशापुर पुलिस चौकी के पीछे घड़ी के हिसाब से सटीक कार्रवाई हुई। इस दौरान पुलिस ने फर्रुखाबाद जनपद के रहने वाले मोहम्मद शराफ रिज़वी (27) को गिरफ्तार कर लिया गया। अब वह कानूनी प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया है, पर उस सुबह का सन्नाटा कई सवाल छोड़ गया।
इस तरफ बुनता था जाल
- वैवाहिक वेबसाइटों पर फर्जी प्रोफ़ाइल और नाम
- विश्वास जीतकर निजी बातें और शारीरिक नज़दीकियां
- फिर फोटो-वीडियो का भय और पैसों की मांग
- साथ ही शादी के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव
- भावनात्मक और आर्थिक शोषण का एक नया रूप
पीड़ितों की बहादुरी से धरा गया युवक : पुलिस ने बताया कि शुरुआती दौर में बहुत सी महिलाएँ चुप रहीं, कुछ ने अपना चेहरा छुपाया। फिर एक-एक कर कुछ ने हिम्मत की और पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई। उनकी आवाज़ ने सिस्टम को हिलाया और उसी आवाज़ ने मोहम्मद शराफ रिज़वी को सलाखों के पीछे धकेल दिया। यह साबित करता है कि शिकायत करने का साहस ही अक्सर अन्याय को रोकने की पहली कड़ी बन जाता है।
महिलाओं के लिए वाराणसी पुलिस का सुझाव : किसी भी अनजान प्रोफ़ाइल से तुरन्त व्यक्तिगत तस्वीरें या वित्तीय जानकारी साझा न करें। वैवाहिक साइट्स पर प्रोफ़ाइल सत्यापन और रीवर्स इमेज सर्च से जांच करें। यदि कोई दबाव बनाता है, स्क्रीनशॉट रखें, बातचीत सहेजें और स्थानीय पुलिस और साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायें । भावनात्मक निर्णय से पहले परिवार या भरोसेमंद मित्र से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: - PM मोदी का रिकॉर्ड! लाल किले से लगातार 12वीं बार गूंजेगा स्वतंत्रता दिवस संबोधन
