यूपी पुलिस को गौरव ने, तो उजय को आशीष ने दिलाई जीत... सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सतीश कुमार शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग के सुपर लीग मुकाबलों में गुरुवार को दिलकुशा मैदान पर खेले गए दो रोमांचक मैचों में उजय फुटबॉल क्लब और यूपी पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और पूरे अंक हासिल किए। पहले मुकाबले में उजय ने इंटीग्रल को 3-0 से हराया, वहीं दूसरे मैच में यूपी पुलिस ने दयानंद फुटबॉल क्लब को 6-1 से मात दी। पहले मैच के 30वें मिनट में उजय के आशीष ने शानदार व्यक्तिगत प्रयास करते हुए इंटीग्रल की रक्षापंक्ति को छकाया और पहला गोल दागा। इस बढ़त से उत्साहित उजय ने आक्रमण और तेज कर दिया। पांच मिनट बाद, 35वें मिनट में उजय को दूसरी सफलता मिली जब लक्ष्मण ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। हाफ टाइम तक उजय ने मैच पर नियंत्रण बना लिया था। दूसरे हाफ के 40वें मिनट में कवींद्र ने गोल कर टीम को 3-0 की मजबूत बढ़त दिलाई, जो अंत तक बनी रही।

वहीं यूपी पुलिस और दयानंद फुटबॉल क्लब के बीच हुए एक दूसरे मुकाबले में दयानंद के खिलाड़ी ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर टिक नहीं सकी। यूपी पुलिस की ओर से सैयद ने 26वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। दूसरे हाफ में यूपी पुलिस के स्टार खिलाड़ी गौरव ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक पांच गोल दागे और न सिर्फ अपनी हैट्रिक पूरी की बल्कि टीम को निर्णायक जीत दिलाई। गौरव ने 35वें, 38वें, 45वें, 50वें और 55वें मिनट में गोल किए। उनके इस अद्वितीय प्रदर्शन की बदौलत यूपी पुलिस ने मुकाबला 6-1 से अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ेंः केजीएमयू गेट से मरीज को निजी अस्पताल ले गए दलाल... मरीज की हालत बिगड़ी, बंधक बनाकर वसूले रुपए

संबंधित समाचार