ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के तेज बहाव में डूबे पति-पत्नी: सर्च ऑपरशन जारी, नदी पार करते समय बिगड़ा संतुलन  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा की सहायक नदी चंद्रभागा को पार कर रहे दंपति तेज प्रवाह में बह गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। त्रिवेणी घाट पुलिस चौकी के प्रभारी विनेश कुमार ने ‘न्यूज़ एजेंसी’ को बताया कि चंद्रेश्वर नगर निवासी पिंटू (26) और उनकी पत्नी लक्ष्मी (25) मायाकुंड से नदी पार करने की कोशिश कर रहे थे कि तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नदी की तेज धाराओं में बह गए।

उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुई। घटना के तुरंत बाद जल पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों द्वारा तलाश अभियान शुरू किया गया, लेकिन शाम को इसे रोकना पड़ा। हालांकि, शनिवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया, लेकिन दंपति का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़े : नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव रद्द, हाईकोर्ट ने दिए ये निर्देश