शामली: पीएसी जवान ने फंदा लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुजफ्फरनगर/शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र में प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) के एक आरक्षी ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान युगल कुमार (28) के तौर पर हुयी है, जिसने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

वह कांधला थाना क्षेत्र के आलम गांव का रहने वाला था। कांधला थाने के प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि पीएसी सिपाही का शव उसके पैतृक गांव में उसके घर के एक कमरे से बरामद हुआ, जो फंदे से लटका हुआ था। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

पुलिस ने बताया कि मेरठ पीएसी में बतौर आरक्षी तैनात युगल 22 मई 2025 से ड्यूटी से अनुपस्थित था। वह 2021 में बल में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

संबंधित समाचार