पूरे जोश के साथ मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, अलग अलग तस्वीरों में दिखा भक्तों का उत्साह
लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी में शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस्कॉन मंदिर, डालीगंज स्थित माधव मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, राधा रमण बिहारी मंदिर, इंदिरानगर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ सत्य मंदिर, कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में हजारों की संख्या में क्त पहुंचे। घरों में भी झांकियां सजाई गईं। 12 बजते ही वातावरण शंख और घंटों की ध्वनि से गूंज उठा। हर ओर हाथी, घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की, के जयकारे गूंजने लगे। माधव मंदिर में दक्षिणावर्त श्रीलक्ष्मी शंख से कृष्ण का पंचाभिषेक कर 56 प्रकार के भोग लगाए गए।
डालीगंज स्थित माधव मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। कृष्ण जन्मोत्सव पर दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम किया गया। महिलाओं ने भजन गाये। उन भजनों पर लोग खूब थिरके। कार्यक्रम संयोजक अनुराग साहू व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि कोमल प्रजापति एंड ग्रुप के कलाकारों ने महारास की प्रस्तुति दी। इसमें लल्ला को सुनकर मैं आयी, यशोदा मैया दे दो बधाई... और मेरौ मन अनंत सुख पावै... जैसे भजनों से कृष्ण प्राकट्योत्सव पर राधामाधव मंदिर में उल्लास छा गया।
लखनऊ शहर के कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव में महिलाओं ने समां बांधते हुए भजन सर झुकाना अगर जुर्म होगा हम निगाहों से सजदा करेंगे..., देखा अजब नजारा दरबार में कन्हैया..., एक मैं हूं कभी शुक्रिया ना किया, एक तू है जो रहमत किए जा रहा..., जो तुमको भूल जाए वह दिल कहां से लाएं... और कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी... जैसे भजनों ने लोगों का दिल जीत लिया।
राधामाधव के श्वेताम्बर बनारसी वस्त्रों, चांदी के मुकुट धारण किये आलौकिक दर्शन व जन्म से पहले दक्षिणावर्त लक्ष्मी शंख से कृष्ण का पंचाभिषेक बिहारी लाल साहू, कंचन साहू, श्याम जी साहू, राकेश साहू, गोविन्द साहू के साथ पुजारी लालता प्रसाद जी के मंत्र उच्चरण के साथ अभिषेक किया तथा मध्य रात्रि भव्य महाआरती की गई।
खाटू श्याम मन्दिर में उमड़े कृष्ण भक्त
गोमती तट स्थित श्याम मंदिर में कृष्ण प्राकट्य उत्सव का आयोजन मंक दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह से दर्शन के लिए आए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई थी। भक्तों में एक लाख से अधिक भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, पत्नी बिंदु बोरा दर्शन करने मन्दिर पहुंचे।
कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि पहली बार दरबार के बाहर के परिसर में पंद्रह हजार गुब्बारे लगाए गए। गर्भगृह को शीशा लगाकर कृष्ण भक्तों की पहुँच में लाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सकें।
इस मौके पर पवन मिश्र ने एक से एक भजन सुनकर पंडाल में ऊर्जा भर दी भक्तों का उत्सह देखते ही बन रहा था। भक्त भजनों पर नाचते गाते दिख रहे थे। श्याम परिवार के सदस्यों ने कृष्ण जन्मोत्सव पर 108 किलो का मिल्क केक काटा।
गणेशगंज में चल रही डिजिटल मूविंग झांकी
मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में 16 से 21 अगस्त तक 6 दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियां प्रदर्शित की जा रही है। झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि डिजिटल मूविंग झांकियों के दूसरे दिन कृष्ण का गोकुल भ्रमण प्रसंग दिखाया गया। कृष्ण मित्र मंडली के संग गोकुल भ्रमण पर निकले। जहां वह देख रहे हैं कि गोकुल में भव्य मेला चल रहा है। मेला क्षेत्र में रोजमर्रा के सामानों की दुकान, खेल तमाशा व भव्य झूलों से सजी है।
कृष्ण ने मित्रमंडली के साथ रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी की। तरह-तरह की मिठाईयां खाईं, झूला झूले, खेल तमाशा देखकर गोकुल भ्रमण का आनंद उठा रहे हैं। वहीं अन्य झांकियों में निधिवन में झूला झूलते राधा-कृष्ण, कालिया नाग का मर्दन करते कृष्ण, पूतना वध, माखन चोर कान्हा के पीछे भागती माता यशोदा, हनुमानजी के हृदय में राम-सीता के दर्शन, 20 फिट ऊंचे शिवलिंग से गंगा अवतरण जैसे एनिमेडेट स्वचालित झांकियां सभी भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं।
न्यू गणेशगंज झांकी स्थल को कोलकाता की एलईडी लाइट पैनलों एवं विशालकाय तोरण द्वारों पर माता दुर्गा व कृष्ण लीलाओं को उकेरा गया है। ऑपरेशन सिंदूर का सेल्फी कार्नर भक्तों में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर रहा है।
इस्कॉन मन्दिर में धूम-धाम से मना दही हांडी उत्सव
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कान) में रविवार को मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास के मार्गदर्शन में नन्द उत्सव के उपलक्ष्य में दही हांडी का उत्सव धूम-धाम से मनाया गया।
प्रभुपाद यूथ आर्मी के भक्त दही हांडी उत्सव मे मटकी फोड़कर प्रथम विजेता बने। ग्रहस्थ माताओं की टीम ने दही हांडी उत्सव में मटकी फोड़कर राधिका द्वितीय विजेता बनी। ग्रहस्थ टीम ने दही हांडी उत्सव में मटकी फोड़कर रवि तिवारी तृतीय विजेता बने।
इससे पहले इस्कॉन में जन्माष्टमी पर शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव महा अभिषेक कर हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मना। अपरिमेय श्याम दास के दिशा निर्देशन में मनाये गए जन्माष्टमी महा महोत्सव में कान्हा का दूध, दही, शहद और सभी प्रकार के फलों के जूस से अभिषेक किया गया। इससे पहले 108 तीर्थो से लाये गए जल से कृष्ण जी का अभिषेक किया गया।
सिद्ध शक्ति पीठ सत्य मंदिर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
इंदिरानगर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ सत्य मंदिर में इस वर्ष का कृष्ण जन्मोत्सव भक्ति, ज्ञान और कर्म के अद्वितीय संगम के रूप में सम्पन्न हुआ। कहा जाता है कि यह विश्व का एकमात्र मंदिर है जहां कृष्ण का लिपि रूप दर्शन प्रतिष्ठित है। 31 मार्च 1972 से कृष्ण चेतना अवतार देवी मां के माध्यम से कृष्ण स्वयं दिव्य संदेश लिपि रूप में प्रदान कर रहे हैं।
जन्माष्टमी के अवसर पर सिद्ध शक्तिपीठ सत्य मंदिर एवं विश्वात्मा मंदिर परिसर में कृष्ण की लीलाओं पर आधारित भव्य झांकियां सजाई गईं। इन अद्भुत सजावटों ने श्रद्धालुओं को मानो द्वापर युग में पहुंचा दिया। अलौकिक झांकी का अनावरण दिव्य शक्ति पूनम एवं योगीराज अभिनव महाराज ने किया।
कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना
शनिवार को चौक कोतवाली स्थिति कोतवालेश्वर महादेव मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गयी। सर्व प्रथम कृष्ण जी को स्नान कराया गया। नये वस्त्र धारण करने के बाद उनका विशेष श्रृंगार किया गया।
कोतवालेश्वर महादेव मंदिर के महंत विशाल गौड़ के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। महंत ने बताया कि कृष्ण हमें न्याय, नीति, संतुलन, साहस और बुद्धिमत्ता के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उनका व्यक्तित्व हमें सिखाता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हों, सत्य और धर्म के मार्ग पर अडिग रहना ही सच्ची जीत है। गीता में उनके द्वारा दिए गए उपदेश हमें जीवन की जटिलताओं को समझने और उनका सामना करने की शक्ति प्रदान करते हैं।
जन्माष्टमी पर मंदिर में सांयकाल से ही भजन कीर्तन का आयोजन शुरू हो गया था जो कृष्ण के जन्म यानि रात 12 के बाद तक जारी रहा।
ये भी पढ़े : रामलला के दरबार में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, अद्भुत संगम: आरती के बाद गूंजेंगे भजन, बांटी जाएगी धनिया पंजीरी
