उत्तराखंड में अगले सात दिन तक येलो अलर्ट जारी, लगातार बारिश, पहाड़ों से गिर रहे बोल्डरों से जनजीवन प्रभावित
देवप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन और पहाड़ों से गिरते बोल्डरों ने जनजीवन प्रभावित हुआ और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण स्थित विधानसभा भवन में मंगलवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र में भाग लेने जा रहे विधायक और मंत्रियों को सोमवार को बारिश और भूस्खलन से परेशानियों को सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले सात दिन तक येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हाे रही बारिश के कारण राज्य की नदियों का जलस्तर भी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सीडब्ल्यूसी ने आज सुबह चार बजे से लेकर मंगलवार रात्रि आठ बजे तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जिले के ऋषिकेश में गंगा नदी आज सुबह सामान्य से ऊपर बह रही है। आज सुबह चार बजे यह 339.52 मीटर के स्तर पर बह रही थी जो इसके चेतावनी स्तर 339.5 मीटर से 0.02 मीटर ऊपर और इसके ख़तरे के निशान 340.5 मीटर से 0.98 मीटर नीचे बह रही है। दूसरी ओर टिहरी गढ़वाल जिले में हल्की से मध्यम बारिश लगातार हो रही है।
सुबह 10 बजे तक अवरुद्ध मार्गों में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 ऋषिकेश चंबा उत्तरकाशी रोड कुनेर, रमोलधार, कोटिगाड़, सुलिया धार, डाबरी के पास बंद है। जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग सात ऋषिकेश देवप्रयाग रोड मूल्यागांव के पास मार्ग में बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से बंद है। इसी स्थान पर विभिन्न विधायक, मंत्री और अधिकांश अधिकारी फंसे हुए हैं। मार्ग खोलने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारी जीजान से जुटे हैं। कीर्ति नगर से नई टिहरी मार्ग मलेथा के पास बंद है।
रूद्रप्रयाग जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोबगड़, जवाडी बाईपास, मलेथा के समीप मार्ग अवरूद्ध हैं। मदाकिनी और अलकनंदा का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिससे सम्बंधित विभाग को सूचित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जनमानस और मवेशियों को नदी के किनारे न जाने और सतर्कता का उच्चतम स्तर बनाए रखें। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने भी आज उत्तराखंड के लिए सात दिनों का जिलास्तरीय मौसम पूर्वानुमान व्यक्त कर दिया है।
आज राज्य के बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी एवं हरिद्वार जिलों के अधिकांश स्थानों में तथा शेष जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है। जबकि मंगलवार को राज्य के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। बुधवार को कुमाऊं के जिलों एवं देहरादून, पौड़ी जनपदों के अधिकांश स्थानों पर तथा शेष गढ़वाल जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
इसके अलावा, गुरुवार को राज्य के सभी जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम हो सकती है। शुक्रवार को कुमाऊं के जिलों एवं देहरादून, पौड़ी जनपदों के अधिकांश स्थानों पर तथा शेष गढ़वाल जिलों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा, गरज के साथ बौछार होने का अनुमान जताया गया है। शनिवार को राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में और रविवार को सभी जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ने का अनुमान जताया गया है।
ये भी पढ़े : ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी के तेज बहाव में डूबे पति-पत्नी: सर्च ऑपरशन जारी, नदी पार करते समय बिगड़ा संतुलन
