यूरिन की बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने की आत्महत्या, मॉर्निंग वॉक से लौटकर लगाया फंदा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार : जाजमऊ इलाके में मंगलवार सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। यूरिन इंफेक्शन की बीमारी से लंबे समय से जूझ रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग अमरनाथ ने मॉर्निंग वॉक से लौटकर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

मॉर्निंग वॉक के बाद लगाया फंदा : ओमपुरवा निवासी अमरनाथ सुबह की सैर पर निकले थे। लौटकर जब वे कमरे में गए तो परिवार को लगा कि वे आराम कर रहे हैं। कुछ देर बाद जब परिजन नाश्ते के लिए बुलाने पहुंचे तो उनका शव रस्सी के फंदे से लटकता मिला। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए।

परिवार में मचा कोहराम : अमरनाथ के परिवार में पत्नी सरलादेवी, दो बेटे आनंद कुमार और प्रीतम तथा एक बेटी अनुराधा कुमारी हैं। बेटे आनंद बेल्डिंग का काम करते हैं जबकि प्रीतम का शिवकटरा में इंटरनेट कैफे है। अमरनाथ भी बेटे के साथ कैफे का काम देखते थे। परिजनों का कहना है कि वह लंबे समय से यूरिन की बीमारी से परेशान थे और इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

पुलिस जांच में जुटी : सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और परिजनों से पूछताछ की। थाना प्रभारी जाजमऊ ने बताया कि प्राथमिक जांच और परिजनों के बयान के अनुसार, बीमारी से परेशान होकर अमरनाथ ने आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

🟢 वृद्ध ने पनकी नहर में कूदकर दी जान 

 कानपुर में सोमवार को दर्दनाक घटना सामने आई। अवसाद से जूझ रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग ने पनकी नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। सुबह घर से घूमने के बहाने निकले बुजुर्ग की तलाश दिनभर चलती रही। देर शाम अर्मापुर नहर में उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।

चार साल से चल रहा था इलाज 

रावतपुर गांव के गणेशनगर निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा बीते चार साल से अवसाद ग्रस्त थे और लगातार इलाज करा रहे थे। परिवार में पत्नी अंजू मिश्रा, दो बेटे यश (बीसीए छात्र) और अर्नव (कक्षा नौ का छात्र) हैं। परिजनों के मुताबिक सुबह वे घर के बाहर बैठे थे, फिर घूमने का बहाना बनाकर बाइक से निकल गए।

बाइक पुल के पास खड़ी मिली

सुबह करीब 10 बजे तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिवार ने तलाश शुरू की। दोपहर में पनकी नहर पुल के पास उनकी बाइक खड़ी मिली। इससे परिवार को आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की। देर शाम अर्मापुर नहर में झाड़ियों में फंसा शव बरामद हुआ।

परिजनों ने की शिनाख्त

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर बेसुध हो गए। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अर्मापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों ने अवसाद के चलते देवेंद्र मिश्रा द्वारा नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात कही है।

 

यह भी पढ़ें:-  रंगदारी मामले में अखिलेश दुबे और लवी 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, कोर्ट ने दिए यह आदेश

संबंधित समाचार