कानपुर का गौरव: जीएसवीएम की तीन छात्राएं राष्ट्रीय रिसर्च प्रोग्राम में पहुंचीं
कानपुर, अमृत विचार : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के लिए गर्व का क्षण है। संस्थान की तीन छात्राओं का चयन भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के शॉर्ट टर्म स्टूडेंटशिप (STS) कार्यक्रम-2025 के लिए हुआ है। ये छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपने-अपने रिसर्च प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। चयनित छात्राओं में डॉ. आकृति राय (फार्माकोलॉजी विभाग, 2023 बैच पैरा R-2), डॉ. अंशिका राय (मेडिसिन विभाग, 2024 बैच S-2) और डॉ. मेधाश्री गुप्ता (स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, 2024 बैच पैरा R-2) शामिल हैं।
डॉ. आकृति राय : स्टेरॉइड समझदारी पर व्याख्यान देंगी। इसमें त्वचा रोगों में टॉपिकल स्टेरॉइड के प्रयोग, संकेत, जोखिम और चिकित्सकीय पद्धतियों पर जागरूकता का सर्वेक्षण शामिल होगा।
डॉ. अंशिका राय : टेलीकॉम सेवाओं (व्हाट्सऐप और फोन कॉल) के जरिए डायबिटीज रोगियों में दवा पालन पर प्रभाव का आकलन प्रस्तुत करेंगी।
डॉ. मेधाश्री गुप्ता : मानसिक तनाव व निष्क्रिय जीवनशैली का प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रभाव तथा पीसीओएस (Polycystic Ovary Syndrome) के कारणों पर अध्ययन प्रस्तुत करेंगी।
इन छात्राओं ने क्रमशः प्रो. पूजा अग्रवाल, प्रो. सौरभ अग्रवाल और प्रो. सीमा द्विवेदी के मार्गदर्शन में अपनी स्टडी तैयार की है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला ने चयनित छात्राओं और उनके गाइड को बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह उपलब्धि न केवल छात्रों की मेहनत का प्रमाण है, बल्कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की अकादमिक और रिसर्च उत्कृष्टता को भी दर्शाती है।”
यह भी पढ़ें:- बारिश से थमा पनकी पावर प्लांट, लाइटअप के बाद फिर गूंजने लगी टर्बाइन : 350 मेगावाट बिजली उत्पादन शुरू
