Ganesh Mahotsav : बप्पा के आगमन को प्रयागराज तैयार, मूर्ति स्थापना और पूजा अर्चना के लिए भक्तों का उत्साह पूरा
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी मुंबई की तरह गणेश महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है और कई स्थानों पर लगभग पूरी हो चुकी हैं। सत्ताईस अगस्त से शुरू होने वाली गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापित कर लोग पूजा अर्चना शुरू कर देते है, और पूरे 10 दिन तक प्रयागराज जिले में लोग उत्सव मनाते है।
यहां विशेष रूप से गणेश प्रतिमाओं को बनाने बंगाल से आये कलाकार सुब्रतो बनर्जी ने बताया “ हम लोग मई जून के महीने से ही आकर मूर्ति का निर्माण शुरू कर देते है। जिसको बनाने में एक से दो महीने लग जाते हैं। पहले ढांचा तैयार किया जाता है और उसके बाद भगवान का रूप देखकर उसको बारीक तरीके से बनाते है, जिससे कि मूर्ति देखने के बाद लोगो को लगे कि ये प्रतिमा में भगवान गणेश ही है।
सुब्रतो बताते है कि गणेश प्रतिमा बनाने के बाद हम लोग फिर मां दुर्गा की प्रतिमा बनाने का काम शुरू कर देते है,क्योकि गणेश महोत्सव के बाद कुछ दिन ही रह जाते है दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है।और उसमें सबसे ज्यादा डिमांड रहती है मूर्ति की, तो हम लोग और कारीगर को बुलाकर ज्यादा संख्या में मूर्ति को बनाते है।
