पानी पानी हुआ 'प्रतीक्षा', मुंबई की बारिश से नहीं बच पाया अमिताभ बच्चन का बंगला, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अमृत विचार। मुंबई इन दिनों भरी बारिश का कहर झेल रहा है वहीं अब आम लोगो को अपना शिकार बनाने के बाद बॉलीवुड स्टार को भी परेशान करना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि कैसे सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का जुहू वाला घर प्रतीक्षा इस बारिश की चपेट में आ गया है इसके आस पास कि इलाके में पानी भर गया है।
मुंबई में भारी बारिश के चलते हर जगह जलजमाव की स्तिथि हो रखी है इसके अलावा हर जगह जाम और दुश्वारियां फैली हुई हैं मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली रेल भी अब ठप्प पड़ गयी है ऐसे में अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे अमिताभ बच्चन का बांग्ला प्रतीक्षा भी इसी बारिश की चपेट में आता दिख रहा है।
https://twitter.com/DikshaS17150327/status/1957772166490939538
मुंबई में इन दिनों हर जगह पानी पानी हैं। वीडियो में एक शख्स जो कि व्लॉग में अमिताभ बच्चन के घर को दिखते हुए बता रहा है कि मुंबई की इस बारिश ने सदी के महानायक के घर को भी नहीं बक्शा है। वो वीडियो में ये भी कहता सुना जा सकता है कि खुद अमिताभ अपने घर में वाइपर से पानी को बाहर क्र रहे थे।
अमिताभ ने दिया था अपना हेल्थ अपडेट
बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन में बिजी हैं इसके अलावा उनके हेल्थ भी कुछ ठीक नहीं है उन्होंने अपने आधिकारिक ब्लॉग से 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के शूट की पिक्चर भी साँझा की थी जिसमे उन्होंने अपनी सेहत के बारे में भी बताया था इस ब्लॉग में बिग बी ने लिखा था कि 'कभी भी किसी भी चीज को हल्के में न लें'. अमिताभ ने उस स्थिति की ओर इशारा भी किया, जहां लोग अधिकार या ताकत के आगे झुक जाते हैं, और सही फैसला लेने में हिचकिचाते हैं।
वो आगे लिखते हुए कहते हैं कि कभी-कभी हम अधिकारों के सामने झुकते हैं और अगर सही मायने में झुकें, तो यह ठीक भी होता है, लेकिन अक्सर लोग खुद को ऐसे हालात में पाते हैं, जहां वे सही को लेकर असमंजस में होते हैं... और फिर वे बस किनारे बैठे रहते हैं.' फोटोज शेयर की जिसमे वह कुछ खास अंदाज में मुस्कुराते नजर आ रहे है। उनके चेहरे पर अलग तरह की चमक साफ़ दिख रही है।
ये भी पढ़े : कॉमेडियन भारती सिंह ने बताई यूट्यूब इनकम, पति हर्ष के कहने पर की शुरुआत, अब कर रही मोटी कमाई
