लखनऊवासियों के लिए फैशन और शॉपिंग का मेला, आकर्षण का केंद्र बने हैंडमेड ज्वेलरी व प्रीमियम फैब्रिक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार : फेस्टिव सीज़न में तारा प्रीमियम एग्ज़िबिशन और प्रभाव फाउंडेशन का होटल क्लार्क अवध में आयोजित भव्य एग्ज़िबिशन आज अपने अंतिम पड़ाव पर है। एग्ज़िबिशन में देशभर से आए डिजाइनर्स और ब्रांड्स के कलेक्शन लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं। इसमें लेहंगा, साड़ी, पार्टी वियर ड्रेस, ज्वेलरी, फुटवियर, होम डेकोर और हैंगिंग आइटम्स सहित खूबसूरत कलेक्शन देखने और खरीदने को मिल रहा है।

आयोजकों का कहना है कि इस एग्ज़िबिशन का मकसद फैशन प्रेमियों को नए और अनूठे डिज़ाइन्स उपलब्ध कराना है। दिल्ली, मुंबई, सूरत, कोलकाता, बेंगलुरु समेत कई शहरों के डिज़ाइनर्स ने अपने कलेक्शन प्रदर्शित किए हैं।

DSC03217

इसमें वेडिंग स्पेशल ड्रेस, ट्रेंडी ज्वेलरी और डेकोरेशन आइटम्स भी शामिल हैं। विशेष आकर्षण के रूप में हैंडमेड ज्वेलरी, प्रीमियम फैब्रिक पर बने ड्रेस, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, ब्राइडल कलेक्शन और खासकर त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए गिफ्ट आइटम्स भी उपलब्ध हैं।

गुजरात, राजस्थान, दिल्ली और मुंबई से आए प्रसिद्ध डिजाइनर्स के साथ 40 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं। वहीं एग्ज़िबिशन में फूड स्टॉल्स और बच्चों के लिए भी खास इंतज़ाम किए गए हैं। 

एग्जीबिशन का शुभारम्भ बीजेपी की अवध प्रांत की वाइस प्रेसिडेंट श्वेता सिंह ने किया। इस अवसर पर फिकी फ्लो की चेयर पर्सन वन्दिता अग्रवाल, शिखा भार्गव, देवांशी सेठ, ज्योत्सना हबीबुल्ला, रेखा, तूलिका बनर्जी, अपर्णा, रीना, मोनिका, तान्या, शिखा, मिनाक्षी समेत कई लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:- ट्रंप के मंत्री बोले- अमेरिकियों की नौकरियां खा रहे विदेशी, ग्रीन कार्ड प्रक्रिया में होगा बदलाव

संबंधित समाचार