टाउनशिप में प्लाट का झांसा देकर 10 करोड़ की ठगी, कारोबारी-बिजनेसमैन फंसे : पत्नी फर्जी केस कराती, एक आरोपी जेल भेजा गया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार : टाउनशिप में अपने घर का सपना दिखाकर कारोबारियों और व्यापारियों से करोड़ों रुपये हड़पने वाले ठग का खुलासा हुआ है। कोहना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि आरोपी और उसके साथियों ने जमीन के नाम पर करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी की। कब्जा मांगने पर पीड़ितों से मारपीट की जाती थी और आरोपी की पत्नी फर्जी मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें धमकाती थी।

उन्नाव के मरहला चौराहा स्थित मजरा पीपरखेड़ा में टाउनशिप के नाम पर ठगी का यह खेल चल रहा था। लालबंगला निवासी प्रदीप गुप्ता ने टाउनशिप में प्लाट दिलाने का झांसा देकर बिल्डर तरुण गोयल समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को शिकार बनाया। 2020 से लेकर 2023 तक उसने लाखों रुपये लेकर एग्रीमेंट कराए, लेकिन जमीन का कब्जा नहीं दिया। जब पीड़ितों ने पैसे वापस मांगे तो प्रदीप और उसके साथी सनवीर वर्मा ने धमकाना शुरू कर दिया।

डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज अमित को सौंपी। जांच में पता चला कि प्रदीप गुप्ता कई कारोबारियों से करोड़ों रुपये ठग चुका है। रुपये मांगने पर उसकी पत्नी शुभा गुप्ता पीड़ितों पर छेड़खानी और अन्य फर्जी मुकदमे दर्ज करा देती थी। पुलिस ने प्रदीप गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

और भी लोगों से हड़पी रकम : जांच में सामने आया कि प्रदीप गुप्ता ने तरुण गोयल से 45 लाख, दिलीप वर्मा से 80 लाख, सीए प्रशांत से 32.50 लाख, प्रवीण से 32 लाख, अमिता और पीयूष से 24-24 लाख समेत कई लोगों से लाखों रुपये ऐंठे हैं। कुल मिलाकर ठगी की रकम 10 करोड़ से ज्यादा आंकी गई है।

यह भी पढ़ें:-धोखे से छिन रहा सिर से छत का साया, महिला आयोग अध्यक्ष के सामने रोई पीड़िता

संबंधित समाचार