मुरादाबाद : देह व्यापार की सरगना पिंकी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पांच युवकों और एक महिला को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल

मुरादाबाद, अमृत विचार: देह व्यापार मामले में फरार चल रही ढक्का कुंदनपुर निवासी पिंकी उर्फ संतोष को मझोला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पांच युवक और एक महिला पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।

जम्मूतवी-कोलकता एक्सप्रेस में तीन लड़कियां बेटिकट पकड़ी गई थीं। बाल कल्याण समिति में काउंसिलिंग के दौरान बिहार के मधुबनी की14 वर्षीया किशोरी और बस्ती की युवती ने मझोला के कांशीरामनगर में सेक्स रैकेट की बात बताई थी। सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कौशल ने मझोला थाने में 21 अगस्त को चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कराया था। बाद में मानव तस्करी, बंधक बनाकर रखने, अनैतिक देह व्यापार समेत अन्य गंभीर धाराएं बढ़ाई गई थीं।

मझोला पुलिस टीम ने शुक्रवार को दो आरोपी अमरोहा देहात के गांव केशोपुर निवासी अवनीश यादव और बदायूं के बिसौली के गांव नवलानगला निवासी विजय ठाकुर को हर्बल पार्क के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अगले दिन सोकनपुर ओवरब्रिज के पास मुठभेड़ में बरेली के विशारत गंज के गांव अतरछेड़ी निवासी सचिन, उसी गांव के हसीन और संभल के चंदौसी थाना के गांव रुस्तमगढ़ उंघिया निवासी विकास चौहान को पैर में गोली मार गिरफ्तार किया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को दीवान का बाजार निवासी शालिनी त्रिवेदी को जेल भेजा था। सीओ सिविल लाइंस कुलदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने गुरुवार को फरार चल रही पिंकी उर्फ संतोष को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार