मन की बात: PM मोदी बोले- UPSC में चूके होनहारों को 'प्रतिभा सेतु' से निजी क्षेत्र में अच्छे अवसर
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) जैसी परीक्षाओं में मामूली अंकों से कई होनहार युवा चयनित सूची में जगह नहीं पाते हैं इसलिए इन प्रतिभाओं के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म 'प्रतिभा सेतु' बनाया गया है ताकि इन्हें निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 125वीं कड़ी में रविवार को कहा कि इन परीक्षाओं की तैयारी सभी बच्चे कड़े परिश्रम से करते हैं लेकिन कई होनहार युवा मामूली अंतर से चयनित सूची से बाहर हो जाते हैं। इन प्रतिभाओं का देश के विकास में उपयोग हो इसलिए 'प्रतिभा सेतु' डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है ताकि इन होनहार युवकों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकें।
इन सभी प्रतिभाओं को "प्रतिभा सेतु" का लाभ उठाना चाहिए और कई युवाओं को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा "आपने यूपीएससी का नाम तो जरूर सुना होगा। ये संस्था देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सेवा परीक्षा भी लेती है। हम सबने सिविल सेवा के टॉपर्स की प्रेरणादायी बातें अनेक बार सुनी हैं। ये नौजवान कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई के बाद अपनी मेहनत से इस सेवा में जगह पाते हैं।
लेकिन यूपीएससी की परीक्षा की एक सच्चाई और भी है। हजारों ऐसे उम्मीदवार भी होते हैं, जो बेहद काबिल होते हैं, उनकी मेहनत भी किसी से कम नहीं होती, पर मामूली अंतर से वो अंतिम सूची तक नहीं पहुंच पाते। इन उम्मीदवारों को दूसरी परीक्षाओं के लिए नए सिरे से तैयारी करनी पड़ती है। इसमें उनका समय और पैसा दोनों खर्च होता था। इसलिए अब ऐसे होनहार विद्यार्थियों के लिए भी एक डिजिटल प्लेटफार्म बनाया गया है और इसका नाम ‘प्रतिभा सेतु’ है।"
उन्होंने कहा कि ‘प्रतिभा सेतु’ में उन उम्मीदवारों का डेटा रखा गया है जिन्होंने यूपीएससी की अलग-अलग परीक्षाओं के सभी चरण पास किए हैं लेकिन अंतिम मेरिट सूची में मामूली अंतर के कारण उनका नाम नहीं आ पाता। इस पोर्टल पर दस हजार से ज्यादा ऐसे होनहार युवाओं का डाटा बैंक है।
कोई यूपीएससी की प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहा था, कोई इंजीनियरिंग सेवा में जाना चाहता था, कोई चिकित्सा सेवा के हर पड़ाव को पार कर चुका था लेकिन फाइनल में उसका चयन नहीं हुआ, तो ऐसे सभी उम्मीदवारों की जानकारी अब ‘प्रतिभा सेतु’ पोर्टल पर उपलब्ध कराई जा रही है।
इस पोर्टल से निजी कंपनियां इन होनहार छात्रों की जानकारी लेकर उन्हें अपने यहां नियुक्ति दे सकती हैं। प्रधानमंत्री ने कहा "इस प्रयास के नतीजे भी आने लगे हैं। सैकड़ों उम्मीदवारों को इस पोर्टल की मदद से तुरंत नौकरी मिली है और वो युवा जो मामूली अंतर से रह गये थे, अब नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।"
