Moradabad : इंस्टाग्राम पर युवती की फोटो-वीडियो वायरल करने में रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र की युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने पहले उससे पैसे लिए, फिर मना करने पर उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
थाना कटघर क्षेत्र में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान लगभग 10 माह पहले अहसान निवासी ग्राम सैफनी थाना शाहबाद जिला रामपुर से हुई थी। पीड़िता के अनुसार अहसान ने उससे पैसे की मांग की थी। इस पर उसने 30,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी बार-बार और पैसे मांगने लगा। जब युवती ने पैसे देने से इंकार किया तो अहसान ने उसकी फोटो और वीडियो लेकर इंस्टाग्राम पर नाम से नई आईडी बनाकर वायरल कर दी।
पीड़िता का कहना है कि इस घटना से उसकी बदनामी हो रही है। परेशान होकर उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी अहसान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
