Jaunpur Murder: जमीनी विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सुजानगंज क्षेत्र में बीती देर रात जमीनी विवाद में लाठी डंडे से पीट कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस में घटना के दो घंटे के अंदर ही नामजद आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बेलवार गांव में सोमवार की रात लगभग नौ बजे पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर शराब के नशे में मंगलदास , सुरेंद्र व हार्दिक के अलावा अन्य चार ने लाठी डंडा तथा धारदार हथियार से हमला करके नरेंद्र कुमार पटेल (45) की हत्या कर दी। उच्चाधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के शीघ्र अनावरण के लिये निर्देशित किया।
थानाध्यक्ष सुजानगंज फूलचंद पांडेय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो घन्टे के अन्दर घटना में नामजद दो अभियुक्तों तथा परिजनों की पहचान पर घटना में शामिल छह अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से आलाकत्ल लाठी डंडा बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मंगलदास पटेल, सुरेंद्र पटेल,प्रेमचंद्र पटेल , गोविंद पटेल, सोनू पटेल ,सचिन पटेल , शिवम पटेल और जवाहर लाल पटेल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-कुछ तो वजह होगी, यूँ ही कोई मौन नहीं होता... भारत-अमेरिका तनातनी पर बोले अखिलेश यादव
