लखीमपुर खीरी : चारा लेने गए किशोर की संदिग्ध परिस्थियों में गर्दन कटी, हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। गांव चखरा में चारा लेने गए एक 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालात में गर्दन कट गई। वह खून से लथपथ गन्ने के खेत में मिला। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां से हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। परिवार वालों ने हमला कर गर्दन काटने की आशंका जताई है। पुलिस छानबीन कर रही है।

गांव चखरा निवासी रामगोपाल ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा विक्रम घर से कुछ दूरी पर मवेशियों के लिए चारा लेने गया था। तभी किसी ने उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। बेटे की चीख पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि विक्रम की गर्दन कटी हुई थी। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार खेत में किसी जानवर के हमले के निशान नहीं थे, बल्कि ऐसा लगा कि कोई व्यक्ति वहां से भागा है। रामगोपाल का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और वह यह नहीं जानता कि वारदात किसने अंजाम दी। प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर जानवर के हमले की भी आशंका जताई जा रही है।

अस्पताल में लापरवाही उजागर
सीएचसी से रेफर किए जाने के बाद जब विक्रम को एंबुलेंस तक ले जाने की बारी आई, तो अस्पताल में स्ट्रेचर ही नहीं मिला। काफी देर तक तलाशने के बाद भी कोई स्टाफ जवाब नहीं दे सका। अंततः पुलिसकर्मियों ने किशोर को गोद में उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया। इस घटना से अस्पताल की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

संबंधित समाचार