मेरे सरकार आये ...जुलूस-ए-मोहम्मदी में लहराए झंडे, हजारों लोग हुए शामिल
कानपुर, अमृत विचार। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गयी जिसमें लाखों का हूजूम पहुंचा जो अदब के साथ जुलूस में दरुद-ओ-सलाम का नजराना पेश करते हुए चल रहे थे। जुलूस में हजारों लोग हरे रंग का छोटा झंडा जिसमें कलमा लिखा था, लहराते हुए नारे तकबीर अल्लाह-ओ-अकबर की सदायें बुलंद करते चल रहे थे।
3.jpg)
शुक्रवार को जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी, जमीअत उलमा शहर के अध्यक्ष डॉ. हलीमुल्लाह खां, उपाध्यक्ष मौलाना नूरुद्दीन अहमद कासमी, मौलाना अनीस खान, मौलाना मोहम्मद अकरम जामई, सचिव जुबैर अहमद फारूकी, कारी अब्दुल मुईद, मौलाना अंसार अहमद जामई, मुफती इजहार मुकर्रम कासमी आदि की अगुवाई में दुआ के बाद जुलूस रवाना हुआ।
3.jpg)
इससे पूर्व जुलूस को एडीएम सिटी डॉ. राजेश सिंह, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुमा की नमाज के बाद परेड ग्राउंड से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस बार लोडर तो थे लेकिन साउंड सिस्टम कम रहे। जुलूस में चल रहे खान-ए-काबा का तवाफ (परिक्रमा) करते हुए एक मॉडल देखने के लिए भीड़ लगी रही। सफेद पगड़ी, हरी पगड़ी पहने हुए हजारों लोग दरुद-ओ-सलाम का नजराना पेश कर रहे थे। जुलूस का नई सड़क पर फूलों की बारिश की गई। पेचबाग, दादा मियां चौराहा, तलाक महल, कंघी मोहाल, नाला रोड, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, बांसमंडी, लाटूश रोड, मेस्टन रोड, शिवाला, राम नारायण बाजार तक हजारों की संख्या में लोग जुलूस का स्वागत करने के लिए कैंप लगाये थे।
बाबूपुरवा से एकता-भाईचारे का पैगाम लेकर निकला जुलूस
3.jpg)
बाबूपुरवा में अंजुमन तकरीबात कमेटी की ओर से हुसैनी मैदान से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जिसकी कयादत शहरकाजी डॉ. मुफ्ती मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी ने की। अध्यक्षता अनवर ने की। जुलूस में लोग दरुद-ओ-सलाम पढ़ते चल रहे थे। रास्ते में लोगों ने लंगर किया। सूफी लाल मोहम्मद ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
सुजातगंज में जुलूस पर फूलों की बारिश
3.jpg)
सुजातगंज में अंजुमन मोहम्मदी की जानिब से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया जिसे शहरकाजी डॉ. मुफ्ती मोहम्मद यूनुस रजा ओवैसी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जुलूस विभिन्न रास्तों से होता हुआ सुजातगंज में समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में जुलूस का जगह जगह स्वागत हुआ। शमसुल कमर रहमानी की अगुवाई में लोग नात शरीफ पेश करते चल रहे थे। इसी प्रकार मछरिया, जाजमऊ, रेल बाजार, गद्दियाना समेत कई क्षेत्रों में जुलूस निकाला गया।
शारदा नगर में गूंजा नारे तकबीर अल्लाह-ओ-अकबर
अंजुमन गुलशने रहमतुल्लिल अलामीन के बैनर तले शारदा नगर जामा मस्जिद गौसिया से शहरकाजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी की अगुवाई में अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ रोशन नगर रावतपुर गांव कल्लू पीर बाबा शिव कुमारी मैदान से एकता चौराहा मोमिन नगर से होता हुआ 120 फीट रोड से शारदा नगर में काजी ए शहर कानपुर की दुआ पर समाप्त हुआ। बतौर विशेष मेहमान ऑल इंडिया सुन्नी उलमा कौंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस मौजूद रहे। सैयद अयाज अली एडवोकेट,हाफिज मुबीन मुशाहिदी, मौलाना सैफुल हशमती, हाफिज मोनीस मुशाहिदी, हाफिज अबरार, मौलाना मकबूल, नूरी मलिक, गुलाम मोहिउद्दीन, मोहम्मद आजाद, नूर हसन अज्जू आदि ने जुलूस में शिरकत की।
जुलूस-ए-मोहम्मदी का स्वागत
चमनगंज में एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के जफर हयात हाशमी, तंजीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के हाफिज सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी, हाफिज इरफान रजा कादरी, जमीर खां, इम्तियाज आदि थे। मेस्टन रोड पर कांग्रेस के कैंप में कानपुर महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता, हर प्रकाश अग्निहोत्री, अखलाक डेविड, मोहम्मद हफीज, जावेद, अफजाल अहमद, पदम मोहन मिश्रा, इकबाल अहमद, पूजा भारद्वाज, शंकर दत्त मिश्रा आदि थे। कांग्रेस बाबूपुरवा में पूर्व पार्षद इजहारुल अंसारी आदि थे। जूही लाल कालोनी में इम्तियाज अहमद थे। इनके अतिरिक्त डॉ. मुबारक अली, मुफ्ती इरफान मिस्बाही, मौलाना आसिफ इकबाल, मौलाना इरफान अमजदी, सैयद फैजान आदि ने विभिन्न क्षेत्रों में जुलूस का स्वागत किया।
