कानपुर में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: फंदे से शव लटका देख परिजनों में मचा कोहराम, खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं
कानपुर, अमृत विचार। घरवालों के सो जाने पर युवती ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भोर पहर पिता की नींद टूटी तो शव फंदे से लटका देखकर सन्न रह गए। तत्काल शव नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक युवती की सांसे थम चुकी थीं। सूचना पर पहुंची सेनपश्चिम पारा पुलिस को जांच-पड़ताल की। परिजनों के अनुसार युवती ने खुदकुशी क्यों की इसकी वजह स्पष्ट नहीं है।
मूलरूप से रायबरेली के सिमरी चौराहा निवासी प्रेमलाल यादव परिवार के साथ सेनपश्चिम पारा के सतबरी गांव में रहते हैं। प्रेमलाल रनिया स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्यरत हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। तीन बच्चे साथ रहते थे। जिसमें ज्योति, गोलू और 30 वर्षीय जया थी। मामा दिनेश व रजत यादव ने बताया कि गुरुवार रात को प्रेमलाल के काम से आने के बाद सभी ने खाना खाया और कमरों में सोने चले गए।
देर रात परिजनों के गहरी नींद में होने पर जया ने गले में दुपट्टे का फंदा कसकर फांसी लगा ली। भोर पहर पिता सोकर उठे तो बेटी का शव फंदे से लटका देखकर चींख पड़े। रोने की आवाज सुनकर परिजन व पड़ोसी पहुंचे। घटना की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता के अनुसार बेटी के लिए रिश्ते की तलाश कर रहे थे। समस्या कोई नहीं थी, ऐसे में बेटी ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है।
ये भी पढ़े : गोरखपुर में जश्न-ए-मिलादुन्नबी का आयोजन: जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच निकले जुलूस, प्रशासन अलर्ट
