अयोध्या के इस गांव में संक्रामक रोगों का प्रकोप: स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप, मलेरिया-डेंगू के मरीज अस्पताल में भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अयोध्या, अमृत विचार। बरसात के मौसम में मवई क्षेत्र में संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। तकिया कुशहरी गांव के बाद अब अशरफपुर गंगरेला के 24 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। कई मरीजों में मलेरिया और डेंगू की पुष्टि हुई है, शुक्रवार को गांव पहुंची मेडिकल टीम ने शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच की।

कल्याणी नदी की कछार पर स्थित इस सीमावर्ती गांव में एक महीने से लोग बुखार से पीड़ित हैं। मवई चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में मालती, मनीष कुमार, मायाराम, किरन, अशोक कुमार, सोनम, शिवानी, शुभम, अंकित और विशाल भर्ती हैं। मनीराम(60) बाराबंकी के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। 

मैंकूलाल, आसाराम, नंदलाल रावत, तारादेवी, दिनेश और शिवकुमार भी संक्रमण की चपेट में हैं। गांव निवासी डॉ. कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि एक सप्ताह पहले गांव में संक्रमण की शुरूआत हुई, 12 से अधिक मरीज मवई चौराहा स्थित अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया है। 

मरीजों की जांच की जा रही है और दवाइयां वितरित की जा रही हैं। मच्छरों के नियंत्रण के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है। मवई सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि 38 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सर्वे कर रही है।

ये भी पढ़े : किसानों के बवाल के चलते ठप हो गया यूरिया खाद वितरण, पुलिस ने पहुंच कर शांत कराया विवाद

 

 

संबंधित समाचार