किसानों के बवाल के चलते ठप हो गया यूरिया खाद वितरण, पुलिस ने पहुंच कर शांत कराया विवाद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचार: कुड़वार बिकास खण्ड के बहमरपुर सहकारी समिति में यूरिया खाद का वितरण किसानों के बवाल के चलते ठप हो गया है। गोदाम पर खाद पहुंचने के बावजूद जरूरतमंद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। मामला बहमरपुर सहकारी समिति से जुड़ा है, जिसका गोदाम रवनिया में संचालित होता है। सचिव काशी शुक्ल ने बताया कि जिले से 400 बोरी खाद का आवंटन हुआ था। 

जैसे ही खाद गोदाम पर पहुंची, कुछ मनबढ़ लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर उन्होंने गोदाम बंद कर दिया और खाद का वितरण रोक दिया। सचिव का कहना है कि बवाल की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने रविवार को फोर्स उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। उन्होंने साफ किया कि सुरक्षा बल मिलने के बाद ही खाद का वितरण शुरू किया जाएगा। फिलहाल यूरिया की जरूरत वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े : शाम को बाजार..सुबह मिला शव, घर नहीं लौटा सामान लेने गया युवक, भाई ने जतायी हत्या की आशंका

संबंधित समाचार