शाम को बाजार..सुबह मिला शव, घर नहीं लौटा सामान लेने गया युवक, भाई ने जतायी हत्या की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः चांदा थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर (किंदीपुर) बाजार के बाग में गुरुवार की सुबह एक युवक का गला कटा शव मिला। शव की शिनाख्त महेश (35) पुत्र गंगादीन निवासी कयामुद्दीनपुर चांदा के रूप में हुई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए फॉरेंसिक टीम बुलाई। फॉरेंसिक टीम की जांच पड़ताल के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 

मृतक के भाई गणेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका भाई महेश बुधवार की शाम बाजार से सामान लेने गया था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर उनकी खोजबीन की गई, लेकिन कही पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह पता चला कि महेश की गला काट कर हत्या कर दी गई है। उसका शव किंदीपुर बाजार के बगीचे में महुआ के पेड़ के पास पड़ा मिला। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

बताते चलें कि मृतक के तीन बच्चे हैं प्रिया 15वर्ष, सुंदरी 12 वर्ष व समर चार साल का है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था वह एक दुकान पर काम करके अपना व परिवार का भरण पोषण करता था। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिए चार पुलिस टीम लगाई गई है।

ये भी पढ़े :बाराबंकी की बेटी ने पहले बढ़ाया देश मान, अब पूजा के टैलेंट को मिलेगी नयी उड़ान

संबंधित समाचार