बाराबंकी की बेटी ने पहले बढ़ाया देश का मान, अब पूजा के टैलेंट को मिलेगी नयी उड़ान 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी: अमृत विचार।  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल ने सफदरगंज क्षेत्र के डलईपुरवा गांव की प्रतिभाशाली छात्रा पूजा पाल को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की। यह सहायता बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के अंतर्गत दी गई है। पूजा पाल ने किसानों और बच्चों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रखते हुए डस्ट फ्री थ्रेशर का मॉडल तैयार किया है, जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। 

पूजा की प्रतिभा को आगे बढ़ाने और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु यह विशेष सहयोग दिया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल के महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा महिलाओं को सशक्त करने का सबसे प्रभावी माध्यम है, और बैंक ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को सहयोग कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभा रहा है। कार्यक्रम में पूजा के मार्गदर्शक शिक्षक राजीव श्रीवास्तव और अशोक शुक्ला को भी सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान अनिल वर्मा सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष ढाका (क्षेत्रीय प्रमुख) व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़े :राष्ट्रीय पुस्तक मेला का दूसरा दिन : पुस्तक मेले में ढ़ृूढी चंदन के किवाड़, बादशाह सलामत हाजिर हों

संबंधित समाचार