ENG vs SA: वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका को मिली सबसे करारी हार, इंग्लैंड ने 342 रनों से दी मात
साउथैंप्टन। जेकब बेथेल (110 रन) और जो रूट (100 रन) की धमाकेदार शतकीय पारियों के बाद जोफ्रा आर्चर (चार विकेट) और आदिल रशीद (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। यह इंग्लैंड के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
415 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 24 रनों पर उनके छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। जोफ्रा आर्चर ने एडन मारक्रम (0), रायन रिकलटन (1), मैथ्यू ब्रीत्जके (4) और ट्रिस्टन स्टब्स (10) को आउट किया, जबकि ब्राइडन कार्स ने वियान मुल्डर (0) और डेवाल्ड ब्रेविस (6) को पवेलियन भेजा। संकट के इस दौर में कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन 15वें ओवर में आदिल रशीद ने केशव महाराज (17) को आउट कर दिया। इसके बाद कोडी युसूफ (5) और कॉर्बिन बॉश (20) भी रशीद का शिकार बने। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 20.5 ओवर में मात्र 72 रनों पर समेटकर 342 रनों से जीत हासिल की।
जोफ्रा आर्चर को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जबकि सीरीज में 175 रन बनाने वाले जो रूट को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। इंग्लैंड की ओर से आर्चर ने 9 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए, वहीं रशीद ने 3.5 ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके। ब्राइडन कार्स को दो विकेट मिले।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत जेमी स्मिथ और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी के साथ की। नौवें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने डकेट (31) को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद जो रूट और जेमी स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े। 17वें ओवर में केशव महाराज ने स्मिथ (62) को आउट किया, जिन्होंने 48 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाया।
इसके बाद जेकब बेथेल और जो रूट ने 182 रनों की शानदार साझेदारी की। 41वें ओवर में केशव महाराज ने बेथेल को आउट किया, जिन्होंने 82 गेंदों में 13 चौके और तीन छक्कों के साथ 110 रन बनाए। कप्तान हैरी ब्रूक (3) रनआउट हुए, जबकि 47वें ओवर में कॉर्बिन बॉश ने जो रूट (100) को पवेलियन भेजा, जिन्होंने 96 गेंदों में छह चौके लगाए। इंग्लैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 414 रन बनाए। जॉस बटलर 32 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के के साथ 62 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि विल जैक्स ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ेंः UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग में काशी रुद्रास ने मारी बाजी, कप्तान की धमाकेदार पारी ने बनाया हीरो
