उत्तराखंड रेल यातायात बाधितः हरिद्वार में रेलवे ट्रैक पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, ट्रैक और मंदिर क्षतिग्रस्त 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में भू-स्खलन के कारण सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर नजदीकी पहाड़ी से बड़े पत्थर गिरने से ट्रेन यातायात बाधित हो गया। पत्थर के गिरने से पहाड़ी पर बना प्राचीन शिव मंदिर भी धराशायी हो गया। हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे हरि की पैड़ी के पास देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले रेलवे ट्रैक के नजदीक स्थित पहाड़ी पर भूस्खलन होने के कारण मलवा और चट्टान गिरने लगे, जिसके कारण वहां स्थित शिव मंदिर लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि प्राचीन काली मंदिर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं, रेलवे ट्रैक पत्थर गिरने से बाधित हो गया है। 

रेलवे और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंच गयी हैं और ट्रैक को साफ करने में जुट गयी हैं। उल्लेखनीय है कि लगभग पंद्रह दिन पहले भी यहां पत्थर गिरने से रेलवे ट्रेक बाधित हुआ था। 

यह भी पढ़ेंः स्वरोजगार के लिए मधुमक्खी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण देगी सरकार, 16 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी Details