स्वरोजगार के लिए मधुमक्खी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण देगी सरकार, 16 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी Details

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में लोगों को स्वरोजगार देने के लिए मधुमक्खी पालन का निःशुल्क प्रशिक्षण देने की योजना राज्य सरकार ने तैयार की है। इस कड़ी में सहारनपुर, बस्ती और प्रयागराज में 90 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 16 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार मधुमक्खी पालन के लिए 40 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान कर रही है। मधुमक्खी पालन से औद्यानिकी में स्वरोजगार का विस्तार होगा।

उद्यान मंत्री ने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि के साथ ऐसे अनुपूरक व्यवसायों को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिनमें कम भूमि और कम पूंजी की आवश्यकता होती है। मधुमक्खी पालन ऐसा ही व्यवसाय है, जिसे अपनाकर किसान कम समय और कम लागत में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर व बस्ती और राजकीय उद्यान, प्रयागराज में 16 सितंबर से 15 दिसंबर तक तीन माह का निःशुल्क प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जा रहा है।

पुरुष, महिलाओं का कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ. भानु प्रकाश राम ने बताया कि 90 दिवसीय प्रशिक्षण में पुरुष एवं महिलाएं सभी वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा आठ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने निकटतम केंद्र संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र सहारनपुर/बस्ती अथवा अधीक्षक, राजकीय उद्यान प्रयागराज से संपर्क कर निर्धारित रूप-पत्र पर आवेदन करना होगा।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ-कानपुर बनेंगी AI सिटी..., तैयार होंगे 20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप, एआई, ब्लॉकचेन समेत इन क्षेत्रों में मिलेगी 4 करोड़ नौकरियां

संबंधित समाचार