लखनऊ-कानपुर बनेंगी AI सिटी..., तैयार होंगे 20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप, एआई, ब्लॉकचेन समेत इन क्षेत्रों में मिलेगी 4 करोड़ नौकरियां

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

यूपी को वर्ष 2047 तक वैश्विक टेक हब बनाने का रोडमैप तैयार

लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश अब सिर्फ कृषि या उद्योग ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और क्वांटम टेक्नोलॉजी में भी वैश्विक नेतृत्व की दिशा में बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकसित यूपी @2047 के तहत एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है, जिसके तहत 2030 तक लखनऊ और कानपुर को एआई सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा और 20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप तैयार किए जाएंगे। साथ ही 4 करोड़ से अधिक युवाओं को ग्लोबल स्किल्ड वर्कफोर्स के रूप में तैयार किया जाएगा।

2017 से पहले प्रदेश में आईटी नीति, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और टेक इनोवेशन का लगभग अभाव था। लेकिन बीते साढ़े आठ वर्षों में प्रदेश ने डाटा सेंटर, सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट, इनक्यूबेशन, स्टार्टअप्स और ग्लोबल स्किलिंग में बड़ी छलांग लगाई है। गौतमबुद्ध नगर में उत्तर भारत का पहला डाटा सेंटर शुरू हो चुका है, कई और निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री योगी का विजन है कि 2047 तक यूपी में 10 अरब यूएस डॉलर मूल्यांकन वाली 15-20 ''डेकाकॉर्न'' कंपनियां स्थापित हो सकें। इसके लिए एक तरफ आईटी, एआई, डीपटेक जैसे भविष्योन्मुखी तकनीकों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

सरकार का लक्ष्य है कि 2047 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था 6 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचे, जो भारत की अनुमानित जीडीपी का 20% होगा। इसके लिए प्रदेश को वित्तीय वर्ष 2025-26 से वित्तीय वर्ष 2047-48 तक 16 प्रतिशत का कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट बनाए रखना होगा। बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में योगी सरकार 353 बिलियन डॉलर इकॉनमी का लक्ष्य रखा है, जिसे 2030 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। वहीं, 2036 तक 2 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने का बड़ा संकल्प है। इस दौरान प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय 26 लाख रुपये तक पहुंचाने का भी लक्ष्य है।

2030 तक का लक्ष्य:

-लखनऊ-कानपुर में एआई सिटी का निर्माण
-एनसीआर, लखनऊ और नोएडा को ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर बनाना
-हर मंडल में इनक्यूबेटर सेंटर, विश्वविद्यालयों में स्टार्टअप फंड
-20 यूनिकॉर्न स्टार्टअप की तैयारी (1 अरब डॉलर वैल्यू)
-इसरो के सहयोग से स्पेस टेक और आपदा प्रबंधन में सैटेलाइट लांच
-सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट को 5 गुना तक बढ़ाने का लक्ष्य

2047 का दीर्घकालिक विजन

-प्रदेश को क्वांटम कंप्यूटिंग, ब्लॉकचेन और एआई के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व

-15 से 20 डेकाकॉर्न स्टार्टअप (10 अरब डॉलर से अधिक वैल्यू) तैयार होंगे

-यूपी आईटी और डिजिटल टेक्नोलॉजी के निर्यात में देश का नेतृत्व करेगा

-राज्य में ग्लोबल टेक्नोलॉजी कॉरिडोर तैयार किया जाएगा

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, ऑपरेशन जारी

संबंधित समाचार