राम बने रणबीर ने छोड़ी smoking, drinking and non-veg, अपनाया सात्विक जीवन..बोले कर रहा हूँ योगा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म रामायण को लेकर शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं और रावण के अवतार में KGF स्टार यश बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। इसके अलावा लक्ष्मण रवि दुबे और हनुमान की भूमिका में सनी देवोल नजर आयेगें।

फिल्म ₹ 4000 करोड़ (लगभग US$ 500 मिलियन) के अब तक के सबसे बड़े भारतीय माइथोलॉजिकल फिल्म बजट पर बनी है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के AI वीडियो शेयर किया था जिसको लोगों ने बहुत पसंद किया था।

फिल्म के लिए शुरू किया सात्विक जीवन 

बता दें कि इस फिल्म का काम साल 2024 से ही शुरू हो चूका है जबकि इसकी शूटिंग की कई तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसके बाद से रामायण के डायरेक्टर ने फिल्म के सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी थी। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर ने एक बड़ा खुलासा किया है कि वह अब एलकोहल, स्मोकिंग और नॉनवेज खाने को त्याग चुके हैं वो अब वेजिटेरिअन खाना खा रहे हैं योगा अपना रहे हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा कि वे इस जीवन को सिर्फ फिल्म के लिए ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ में बदलाव लाने के लिए कर रहे हैं वह अब 40 साल के हो चुके हैं। उनके एक बेटी हैं वो अपने लिए अपने बच्चे के लिए और अपनी आने वाली हेल्थी जिंदगी के लिए भी ये बदलाव लाना चाहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि वे इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं और वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत रंग लाये। इससे पहले रणबीर ने कई बड़ी हिट फिल्मे की हैं जिसमे संजू, Tu Jhoothi Main Makkaar, Brahmastra – Part One: Shiva,  Shamshera हैं। ब्रह्मास्त्र जिसका अभी दूसरा पार्ट आना बाकि हैं और इससे हटके अब रणबीर की ये दूसरी मैथोलॉजिकल मूवी होगी जिसमे वह अभिनय करते नजर आएंगे।

दो पार्ट में आएगी फिल्म 

इस फिल्म का ऐलान तो वैसे साल नवंबर 2024 में किया गया था और बताया गया था कि इसे दो पार्ट में बनाया जायेगा।  पहला पार्ट साल 2026 में नवंबर में दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा। वहीं, दूसरा पार्ट 2027 में दिवाली पर रिलीज होगा। 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार