Noida News: दादरी से तीन किशोर लापता, परिजनों ने अपहरण की जताई आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नोएडा। दादरी थाना क्षेत्र के आमका गांव से मंगलवार को तीन किशोर लापता हो गए और परिजनों ने उनके अपहरण का संदेह जताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। दादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गांव आमका के रहने वाले अवनीश, ललन और अमरपाल के 12 से 14 वर्ष की आयु के तीन बच्चे मंगलवार शाम के समय गांव की चौपाल पर खेल रहे थे। तीनों बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को कोई गिरोह उठाकर ले गया है। बच्चों के लापता होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव की चौपाल पर इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सर्विलांस विधि और सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना की जांच कर रही है। 

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि 14 वर्ष की आयु के एक बच्चे ने अपने घर में रखा एक गुल्लक तोड़ा है और उसमें रखा हुआ पैसा लेकर गया है। पुलिस को आशंका है कि तीनों बच्चे कहीं एक साथ घूमने-फिरने के उद्देश्य से घर से निकल गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः नेपाल हिंसा... यूपी में अलर्टः DGP राजीव कृष्ण के निर्देश के बाद नेपाल सीमा से सटे 7 जिलों में हाई अलर्ट 

 

संबंधित समाचार