Men's T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से 8 मार्च तक हो सकता है विश्वकप, भारत और श्रीलंका बनेंगे मेजबान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: वर्ष 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होने की संभावना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे, जिसमें 20 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले भारत के कम से कम पांच और श्रीलंका के दो स्थानों पर खेले जाएंगे। फाइनल मैच अहमदाबाद या कोलंबो में हो सकता है, जो इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है या नहीं, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण दोनों देश एक-दूसरे के यहां नहीं खेलते।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अभी टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, समयसीमा तय कर ली गई है और सभी भाग लेने वाले देशों को सूचित कर दिया गया है। टूर्नामेंट का प्रारूप 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 विश्व कप जैसा होगा। इसमें 20 टीमों को चार समूहों में बांटा जाएगा, प्रत्येक समूह में पांच टीमें होंगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सुपर आठ चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी, जहां आठ टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा। इनमें से प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। भारत वर्तमान चैंपियन है, जिसने 2024 में बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

अब तक 15 टीमें 2026 टी20 विश्व कप के लिए पक्की हो चुकी हैं: भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड्स और इटली। इटली पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेगा। बाकी पांच टीमें अफ्रीका क्षेत्रीय क्वालीफायर से दो और एशिया व पूर्वी एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर से तीन टीमें होंगी।

भारत 2026 की शुरुआत में कई बड़े आयोजनों की मेजबानी करेगा, जिनमें महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) जनवरी या फरवरी की शुरुआत में शुरू होगी। इसके बाद टी20 विश्व कप और फिर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन 15 मार्च से 31 मई के बीच संभावित है। साथ ही, भारत 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी भी करेगा।

यह भी पढ़ेंः Archery World Championships: विश्व चैंपियनशिप में भारत का निराशाजनक प्रदर्शन, भारतीय पुरुष रिकर्व तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग की दौड़ से बाहर 

संबंधित समाचार