IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले हरभजन सिंह का सनसनीखेज बयान, बोले- ऑपरेशन सिंदूर के बाद...

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार यानी की 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की चर्चा जोरों पर है। पहलगाम हमले के बाद यह पहली बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने आएंगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने इस मुकाबले को लेकर स्पष्ट कह दिया है कि इसे नहीं खेला जाना चाहिए। उनका कहना है कि जब तक दोनों ही देशों के बीच संबंध सामान्य नहीं हो जाते, तब तक न क्रिकेट खेला जाना चाहिए और न ही किसी तरह का कोई व्यापार होना चाहिए।

हरभजन ने आगे कहा कि क्रिकेट जैसे खेल से पहले दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में सुधार होना जरूरी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम अटैक में आतंकियों ने 26 भारतीयों को जान से मार दिया था। इस हमले का पूरा कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा था, जिसकी वजह से भारत में पड़ोसी देश के प्रति काफी गुस्सा भरा हुआ है। इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ-साफ इनकार कर दिया था।

भारत-पाकिस्तान मैच पर हरभजन सिंह ने क्या कहा?

मुंबई में एक समारोह के दौरान हरभजन ने कहा, "भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा चर्चा का विषय रहता है, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सभी ने कहा कि क्रिकेट और व्यापार बंद होना चाहिए। हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में थे, तब भी हमने पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेला।"

उन्होंने आगे कहा, "हर व्यक्ति का अपना नजरिया है, लेकिन मेरी राय में जब तक दोनों देशों के रिश्ते बेहतर नहीं होंगे, तब तक क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए। हालांकि, यह मेरा विचार है। अगर सरकार कहती है कि मैच होना चाहिए, तो हो सकता है, लेकिन रिश्तों में सुधार भी जरूरी है।"

मैच के टिकटों में नहीं दिखा उत्साह!

इस बार भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही है। पहले जहां इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैचों के टिकट चंद घंटों में बिक जाते थे, इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस मैच के लिए अभी भी कई स्टैंड्स के टिकट उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ेंः Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर कर वनडे रिटायरमेंट की अटकलों पर लगाया विराम

संबंधित समाचार