Badminton World Cup: फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, स्वर्ण से एक जीत दूर
हांगकांग। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने ली-निंग हांगकांग ओपन 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जो इस साल का उनका पहला फाइनल है। स्मैश ब्रदर्स की इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग-वेई को केवल 38 मिनट में 21-17, 21-15 से हरा दिया।
भारत की दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता जोड़ी अब फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से भिड़ेगी। भारतीय जोड़ी अब स्वर्ण पदक जीतने से एक कदम दूर रह गयी है।
यह भी पढ़ेंः ISSF World Cup: ईशा ने महिला एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, खत्म किया भारत का इंतजार
