फिल साल्ट और जोस बटलर की विस्फोटक पारी ने मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के साथ इंग्लैंड ने नाम हुए दर्जन भर रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मैनचेस्टर। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड का मुकाबला रिकॉर्ड तोड़ने वाले तमाशे में बदल गया, जहां बाउंड्रीज की बरसात हुई, कई यादगार पल टूटे और इतिहास की किताबें पल-पल बदलती रहीं। मेजबान टीम ने शुक्रवार रात 304/2 का स्कोर बनाया, जो पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी पूर्ण सदस्य देश द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है और साथ ही यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह केवल तीसरा मौका था जब किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया, जिसमें सर्वकालिक सर्वोच्च स्कोर ज़िम्बाब्वे का था, जिसने अक्टूबर 2024 में गाम्बिया के खिलाफ 344/4 का स्कोर बनाया था, उसके बाद नेपाल ने सितंबर 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का स्कोर बनाया था। 

पूर्ण सदस्य टीमों में, इंग्लैंड ने पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के 297/6 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया। फिल साल्ट और जोस बटलर ने धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी करके शुरुआत से ही दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मैच का रुख तय किया। इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही 100 रन पूरे कर लिए, जिसमें सलामी जोड़ी ने सिर्फ़ 47 गेंदों में 126 रन जोड़े।

साल्ट ने अपने करियर की यादगार पारी खेलते हुए 60 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद रहे, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी इंग्लैंड के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर और पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर सातवां सर्वोच्च स्कोर है। उनका शतक सिर्फ़ 39 गेंदों में आया, जो किसी अंग्रेज बल्लेबाज द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे तेज शतक है, और उन्होंने 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ लियाम लिविंगस्टोन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। 29 वर्षीय साल्ट के नाम अब चार टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जिससे वह सूर्यकुमार यादव की बराबरी पर हैं और केवल ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा से पीछे हैं, जिनके पांच-पांच शतक हैं। 

बटलर ने भी इस हमले में अपनी भूमिका निभाई और सिर्फ़ 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो इस प्रारूप में किसी इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इतने मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए, दक्षिण अफ्रीका के पास शुरू से ही ज़ोरदार बल्लेबाजी करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था, लेकिन उनकी पारी 158 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की 146 रनों की शानदार जीत पुरुषों के टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी अब तक की सबसे बड़ी जीत थी, जिसने 2019 में वेस्टइंडीज पर 137 रनों की जीत को पीछे छोड़ दिया, साथ ही यह दक्षिण अफ्रीका की इस प्रारूप में सबसे बड़ी हार भी रही। परिणामस्वरूप, इंग्लैंड ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली, जिससे रविवार, 14 सितंबर को नॉटिंघम में निर्णायक मैच खेला जाएगा, जैसा कि आईसीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है। 

यह भी पढ़ेंः Badminton World Cup: फाइनल में पहुंचे सात्विक-चिराग, स्वर्ण से एक जीत दूर 

संबंधित समाचार