Asian Table Tennis Championships: भुवनेश्वर में 11 अक्टूबर से चैंपियनशिप में 22 देश लेंगे हिस्सा, 500 से अधिक खिलाड़ी होंगे शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाहर होने के बावजूद 22 देशों ने भुवनेश्वर में आयोजित हो रही 28वीं आईटीटीएफ-एटीटीयू एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप में अपनी भागीदारी की पुष्टि कर दी है। आयोजक संस्थाओं ने इसकी घोषणा करते हुए अनुमान लगाया है कि इस इवेंट में 500 से अधिक लोग शामिल होंगे। यह पहली बार है जब ओडिशा राज्य एशिया स्तर की किसी टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। टूर्नामेंट 11 से 15 अक्टूबर तक कलिंगा स्टेडियम में संपन्न होगा।

ओडिशा स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन (ओएसटीटीए) का कहना है कि वे 500 से ज्यादा प्रतिभागियों का स्वागत करने को तैयार हैं, जिनमें लगभग 450 खिलाड़ी, उनके सहायक स्टाफ और 70-80 एशियाई टेबल टेनिस यूनियन (एटीटीयू) के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह चैंपियनशिप 16 साल बाद भारत में हो रही है, जहां एशिया के प्रमुख टेबल टेनिस सितारे अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगे।

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसी दिग्गज टीमें पुरुष एवं महिला वर्गों में प्रत्येक के लिए 10-10 सदस्यीय स्क्वॉड उतारेंगी, साथ ही उनके साथ कई सहयोगी दल भी मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता को 2026 में लंदन में होने वाली विश्व टीम चैंपियनशिप के लिए एक अहम रिहर्सल माना जा रहा है, जहां खिलाड़ी अपनी रणनीतियों को परख सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः ISSF World Cup: ईशा ने महिला एयर पिस्टल में जीता गोल्ड, खत्म किया भारत का इंतजार

संबंधित समाचार