पीएम मोदी का बिहार दौरा आज: पीरपैंती अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की देंगे सौगात
भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने बिहार आगमन के मौके पर भागलपुर जिले की जनता को अडानी पावर लिमिटेड के प्रस्तावित पीरपैंती अल्ट्रा-सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को पूर्णिया में नवनिर्मित एयरपोर्ट टर्निमल के उद्घाटन स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अडानी पावर लिमिटेड के 2400 मेगावाट क्षमता वाले पीरपैंती थर्मल परियोजना का शिलान्यस करेंगे। इस कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मौके पर राज्य के ऊर्जा मंत्री विजयेन्द्र यादव, ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह , बिहार राज्य विधुत जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी, अडानी पावर लिमिटेड के वरीय पदाधिकारी सहित भागलपुर के सांसद और विधायकगण मौजूद रहेंगे। बिहार सरकार एवं अडानी पावर लिमिटेड के बीच हुए एकरनामे के अनुसार भागलपुर जिले के पीरपैंती में प्रस्तावित 2400 मेगावाट क्षमता वाले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विधुत परियोजना के निर्माण पर लगभग 29 हजार करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।
परियोजना में 800 मेगावाट की तीन अलग-अलग इकाईयां स्थापित की जाएगी। इसके लिए कोयला और पानी का स्तोत्र झारखंड के गोड्डा जिले में स्थित ईसीएल का राजमहल खदान तथा पीरपैंती के निकट गंगा नदी है। इस बीच प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के सह संयोजक दिलीप मिश्र ने प्रदेश के सुदूर एवं पिछड़े पीरपैंती क्षेत्र में इस वृहत बिजली परियोजना के निर्माण का स्वागत करते हुए कहा कि समूचे भागलपुर जिले में औद्योगिक विकास में तेजी आएगी और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को अब काम के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद के पात्र हैं। उल्लेखनीय है कि देश के कोयला आधारित थर्मल पावर परियोजनाओं में शामिल पीरपैंती अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल विधुत परियोजना पूर्वी भारत का सबसे बड़ा विधुत उत्पादन केन्द्र है। यहां तैयार बिजली की आपूर्ति बिहार राज्य के अलावा देश के अन्य हिस्सों को भी की जाएगी।
