Barabanki News: बाराबंकी से लापता हुए चार मासूम बच्चों को पुलिस ने लखनऊ से किए बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। थाना सफदरगंज क्षेत्र से लापता हुए चार मासूम बच्चों को पुलिस ने लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम बबुरिहा निवासी रानी पत्नी विपिन ने 18 सितंबर की शाम को थाना सफदरगंज में तहरीर दी थी कि वह थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके रायपुर आई थी। यहां उसके दो बच्चे अंकित (10) और राज (6) अपने मामा पिंटू के दोनों बच्चों ठुन्नी (10) व सनी (5) के साथ गांव में खेलते समय अचानक कहीं लापता हो गए। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। चार टीमों का गठन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सुराग मिला और आखिरकार 19 सितंबर को चारों बच्चे लखनऊ जनपथ मार्केट से सकुशल बरामद कर लिए गए। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस जांच में यह सामने आया कि बच्चे घूमने-फिरने की नीयत से पैदल ही लखनऊ पहुंच गए थे। पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

संबंधित समाचार