लखीमपुर खीरी : दूधिया कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, बच्चा घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पसगवां, अमृत विचार। लखनऊ दिल्ली नेशनल हाईवे पर जंगबहादुरगंज बाईपास पर उदयपुर गांव के निकट दूधिया कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दंपति और उनका दो वर्षीय पुत्र घायल हो गया। पुलिस तीनों घायलों को सीएचसी पसगवां लाई, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने पति-पत्नी को शाहजहांपुर भेजा, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक और मृतकों का भनेज दामाद बच गया और उसे मामूली चोट आई हैं।

पसगवां थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुर अजीत निवासी संतोष प्रजापति (40) उसकी पत्नी निशा देवी (35) और दो वर्षीय पुत्र दिव्यांशु बाइक से अपने घर से मैगलगंज के निकट अपनी विवाहिता पुत्री के गांव जा रहे थे। बाइक संतोष का भनेज दामाद संजय निवासी भटपुरा थाना सिंधौली शाहजहांपुर चला रहा था। बाईपास पर बाइक जैसे ही उदयपुर के पास पहुंची तो तेज गति से दूध लेकर जा रहे कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक से गिरकर सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। 

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए, मौके पर सेवा का जुनून टीम के संजीत सनी अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और सूचना पाकर जेबी गंज पुलिस भी पहुंची। संतोष और उसकी पत्नी को गंभीर घायलावस्था में सीएचसी पसगवां भेजा गया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें शाहजहांपुर रेफर कर दिया। शाहजहांपुर में डॉक्टरों ने पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया। दो वर्षीय बालक दिव्यांशु के पैरों में फ्रैक्चर हुआ है, वह भी शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती है।

मृतक दंपति का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में कराया गया। संतोष प्रजापति के पांच बच्चे हैं जिनमें सबसे बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। अन्य बच्चे अभी छोटे हैं। हेलमेट लगाए होने से बाइक चालक संजय बच गया, उसे मामूली चोटें ही आईं हैं। दूध कंटेनर को चालक छोड़कर भाग गया, कंटेनर पुलिस के कब्जे में है।

संबंधित समाचार