Moradabad : प्रेमिका को घर बुलाकर फंदे पर झूला प्रेमी, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नागफनी थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के दौरान अपने ही घर पर प्रेमिका के सामने एक युवक ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों उसे फंदे से उतारा और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया, युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।

थाना नागफनी क्षेत्र के बंगला गांव निवासी विशाल का पिछले एक साल से मोहल्ले में ही रहने वाली एक नाबालिग से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात विशाल ने अपनी प्रेमिका को अपने घर बुलाया था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। नाराज होकर विशाल कमरे में गया और फंदा लगाकर लटक गया। 

प्रेमिका ने युवक को फंदे पर लटका देख शोर मचा दिया। आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में विशाल को नीचे उतारा। घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

संबंधित समाचार