Moradabad : फ्लैट दिलाने के पर महिला अधिवक्ता से 13 लाख हड़पे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। फ्लैट बेचने के नाम पर एक महिला अधिवक्ता और उसके साझीदार से 13 लाख रुपये की ठगी हो गई। डीआईजी ने संज्ञान लेते हुए सिविल लाइंस थाना को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

थाना कटघर क्षेत्र के उड़पुरा निवासी महिला अधिवक्ता राबिया हारुन ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपने साझीदार नितिन आहूजा के साथ मिलकर मो. फैजान निवासी मौसम पैलेस थाना सिविल लाइंस से फ्लैट का सौदा किया था। 13 लाख रुपये में से 12 लाख 50 हजार रुपये भुगतान भी कर दिए गए थे। फैजान ने उन्हें झांसा देकर पंजीकृत कराया, लेकिन बयाना कराने में लगातार टालमटोल करता रहा। 

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से ही लोगों को धोखा देकर रकम ऐंठने और फर्जी कंपनियों का रुतबा दिखाने के मामलों में संलिप्त रहा है। फैजान ने सुनील मदान निवासी सागर सराय और नदीम उर्फ राजा निवासी बारादरी के साथ मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। रुपये मांगने पर आरोपी दबंगई दिखाता और ऊंचे अधिकारियों से संबंध होने की धमकी देता था। दिल्ली स्थित कार्यालय पहुंची तो आरोपी ने गार्डों से निकलवा दिया और फोन पर जान से मारने की धमकी दी। 

शिकायत एसएसपी से भी की थी। मामले की सुनवाई साइबर सेल में हुई, लेकिन आरोपी पुलिस के बुलाने पर भी पेश नहीं हुआ। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के बजाय एनआई एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद डीआईजी से शिकायत दी। डीआईजी के आदेश पर थाना सिविल लाइंस में आरोपी फैजान सहित तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि जांच की जा रही है।

 

संबंधित समाचार