लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार युवक को बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सुलतानपुर, अमृत विचारः लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

मृतक की पहचान लंभुआ थाने के भदैंया गांव निवासी सोनू पुत्र देशराज के रूप में हुई है, जो मुसहर बस्ती का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार सोनू अपनी पत्नी को प्रसव हेतु भदैंया सीएचसी में भर्ती करा घर से सामान लेने जा रहा था। इसी बीच कामतागंज बाजार के आगे पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाल अखंडदेव ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे की जानकारी से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़े : New GST Rates: दवाओं पर कम डिस्काउंट, GST बदलाव की वजह से मरीजों की जेब पर असर

संबंधित समाचार