बाइक सवार शराब तस्कर की टक्कर से स्कूली छात्रा घायल...ग्रामीणों ने जताया विरोध, आरोपी की तलाश जारी  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव स्थित नवाबगंज–तरबगंज मार्ग पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। सुबह करीब 7:15 बजे स्कूल जा रही 15 वर्षीय छात्रा प्रिया को बाइक सवार शराब तस्कर ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

टक्कर के झटके से खुद तस्कर भी बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा। बाइक पर रखी बोरी फट गई और उसमें भरी बड़ी पन्नी में करीब 50 लीटर कच्ची शराब सड़क पर गिरकर बह गई। शराब की गंध से आसपास अफरा-तफरी मच गई। 

घायल छात्रा प्रिया पुत्री सुखदेव, निवासी चौबेपुर थाना तरबगंज, इस समय अपने नाना संचित यादव के घर मीतन पुरवा (लौव्वाबीरपुर) में रहकर पढ़ाई कर रही है। परिजनों ने उसे तत्काल कस्बे के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। हादसे के बाद शराब तस्कर घायल होने के बावजूद किसी तरह भाग निकला, लेकिन बाइक और बची हुई शराब मौके पर ही छोड़ गया।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि आरोपी की बाइक कब्जे में ले ली गई है। बाइक सवार की तलाश जारी है। उन्होंने माना कि यह घटना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के गहरे नेटवर्क की ओर इशारा करती है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश जताया और मांग की कि कच्ची शराब माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए।

ये भी पढ़े : महिलाओं-छात्राओं को एंटी रोमियो स्क्वायड ने 'गुड टच बैड टच' को लेकर किया जागरूक, हेल्पलाइन नंबर किया जारी

संबंधित समाचार