Amrit Bharat Train: बिहार को अमृत भारत की बड़ी सौगात...हरी झंडी दिखाकर रेलमंत्री करेंगे रवाना...लखनऊ के इन दो स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
लखनऊ, अमृत विचार : पूर्वोत्तर रेलवे की पहली अमृत भारत एक्सप्रेस सोमवार से चलेगी। छपरा से दिल्ली (आनंदविहार) के बीच चलने वाली ये ट्रेन वाया लखनऊ जाएगी। ट्रेन को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा दरभंगा-मदार (अजमेर) के बीच भी सोमवार से ही अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला लिया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अमृत भारत एक्सप्रेस 05133 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल के लिए सोमवार को 11 बजे रवाना होगी। वहां से गोरखपुर खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए लखनऊ के बादशाहनगर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव ऐशबाग स्टेशन पर भी होगा ।ऐश बाग से रात 9 : 50 मिनट पर ट्रेन रवाना होकर कानपुर सेंट्रल, इटावा होते हुए दूसरे दिन सुबह 8 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 1 और एलएसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।
दरभंगा से मदार के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05587 दरभंगा-मदार विशेष गाड़ी 29 सितंबर यानी आज दरभंगा से 11 बजे दिन में रवाना होगी। वहां से जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी, वहां से रात 8:20 बजे चलकर बस्ती, गोण्डा होते हुये दूसरे दिन बाराबंकी पहुंचेगी, वहां से 12:35 मिनट पर गोमतीनगर के लिए रवाना होगी। गोमती नगर से 1:35 बजे ट्रेन चलकर बादशाहनगर रुकेगी, बादशाह नगर से 01:52 बजे चलेगी और ऐशबाग से 2:35 रवाना होगी। यहां से कानपुर सेंट्रल, फफूंद, इटावा, ईदगाह आगरा जं. होते हुए जयपुर पहुंचेगी। वहां से मदार रात 6:30 मिनट पर पहुंचेगी।
