महीनों से बंद चिनाब नदी पर रिवर राफ्टिंग फिर से शुरू, पर्यटकों में ख़ुशी... टूरिज्म इंडस्ट्री पर होगा असर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 रियासी/जम्मू । जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में साहसिक पर्यटक फिर से शुरू हो गया है और यहां संचालकों ने राफ्टिंग शुरू कर दी है जिससे इसका आनंद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक यहां उमड़ रहे हैं। रियासी यहां बारादरी में राफ्टिंग के लिए प्रसिद्ध है। बारादरी में चेनाब नदी पहाड़ों और जंगलों के बीच बहती है जिससे ये हजारों साहसिक प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। 

राफ्टिंग के संचालक सुरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘साहसिक पर्यटन फिर से शुरू हो गया है और कई महीनों के निलंबन के बाद आज हमने चिनाब में राफ्टिंग फिर से शुरू कर दी है। हमें इसे फिर से शुरू करने की खुशी है।’’ उन्होंने कहा कि अप्रैल में पहलगाम में किए गए आतंकी हमले और उसके जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, फिर बाढ़ के कारण पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। 

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने सुरक्षा सावधानियों के कारण राफ्टिंग बंद कर दी थी। लगभग छह महीने बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह और भी बेहतर हो जाएगा।’’ लंबे समय तक राफ्टिंग के बंद रहने से संचालकों और ‘गाइड’ की रोजी-रोटी पर बहुत बुरा असर पड़ा था लेकिन अब काम फिर से शुरू होने से उन्हें राहत मिली है। प्राधिकारियों ने पर्यटकों के लिए कड़े सुरक्षा उपाय भी सुनिश्चित किए हैं। 

इसकी शुरुआत से यहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने अपने अनुभव के वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए। गुजरात से आए एक पर्यटक अर्जुन शुक्ला ने कहा, ‘‘हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है और राफ्टिंग बहुत रोमांचक थी।’’ 

एक अन्य पर्यटक सुमित करवानी ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला अनुभव था इसलिए यह वाकई खास लगा। हम वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आए थे और बाद में राफ्टिंग भी की।’’ पिछले सप्ताह जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग ने साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने और स्थानीय युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से रियासी के बारादरी में संचालकों को वाणिज्यिक रिवर राफ्टिंग के 14 परमिट सौंपे।

ये भी पढ़े : त्योहार के लिए सतर्क हुआ रेल प्रशासन... टिकटिंग व्यवस्था समेत भीड़ नियंत्रित करने पर होगा फोकस, चेकिंग अभियान जारी

 

 

 

संबंधित समाचार