बाराबंकी : युवक की संदिग्ध मौत, शव सौंपकर मायके गई पत्नी, मां ने लगाया हत्या का आरोप
बनीकोडर/बाराबंकी, अमृत विचार। हरियाणा में पत्नी व साले के साथ मजदूरी करने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। हरियाणा से आई पत्नी मृतक का शव उसकी मां को सौंपकर भाई के साथ मायके चली गई। मृतक की मां ने पत्नी व साले की भूमिका संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली असंद्रा क्षेत्र के चमारन पुरवा मजरे दुल्लापुर निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल अपनी पत्नी सपना उर्फ अनीता और साले मुकेश निवासी पूरे नंदू थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के साथ हरियाणा के भिवानी जिले स्थित विद्यानगर में रहकर मजदूरी करता था।
27 सितंबर को राकेश की मौत की सूचना उसके परिवार को मिली। सोमवार को राकेश का शव लेकर पत्नी अपने भाई मुकेश के साथ रामसनेहीघाट आई और रास्ते में ही परिजनों को शव सौंपने के बाद बिना कुछ बताए अपने भाई के साथ मायके चली गई।
उधर पुलिस से शिकायत करते हुए मृतक की मां रामकली ने बेटे की मौत को साजिश करार दिया और बहू व उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत पर असंद्रा पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
