बाराबंकी : आवारा कुत्तों ने सो रहे बुजुर्ग को नोंचा, मौत
बाराबंकी, अमृत विचार। रविवार रात चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्ते इस कदर आक्रामक थे कि बुजुर्ग को नोचते हुए दूर तक ले गए। कराह सुन एकत्र परिजन व ग्रामीणों को देख कुत्ते भाग गए। उधर मरणासन्न बुजुर्ग की लखनऊ में मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबेहा थाना क्षेत्र के ग्राम मेहंदिया मजरे सिधियांवा में हुई। रविवार रात गांव के 61 वर्षीय बुजुर्ग दयाराम रावत खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। अचानक वहां पहुंचे करीब आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने दयाराम पर हमला कर दिया। हमले के दौरान कुत्ते उन्हें नोचते-खसोटते हुए लगभग पचास मीटर दूर गंदे नाले तक घसीट ले गए।
दयाराम की कराहने की आवाज सुनकर जब तक परिवारजन व ग्रामीण दौड़े, तब तक उनकी हालत मरणासन्न हो चुकी थी। गंभीर हालत में परिजनों ने उन्हें सीएचसी पहुँचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दयाराम की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम छा गया, वहीं लोगों में आक्रोश है।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव-गांव में आवारा कुत्तों का आतंक दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। शाम ढलते ही कुत्तों के झुंड गलियों और खेतों में घूमते देखे जाते हैं। ग्रामीण महिलाएं और बच्चे तक अकेले बाहर निकलने से डरने लगे हैं लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा जिससे शाम घिरने के बाद लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं।
