रामपुर : बाइक की चपेट में आने से कक्षा एक के छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रामपुर, अमृत विचार। बाइक की चपेट में आने से कक्षा एक के छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के  लिए जिला अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

सिविल लाइंस के नादर बाग की मढैया निवासी राजपाल का 9 साल का बेटा जितिन  सैफी एकेडमी में कक्षा एक का छात्र था। वह सोमवार को सुबह 9:30 बजे अपने चाचा के साथ छोटे भाई को देखने के लिए हयात अस्पताल के पास आ रहा था।

इस दौरान तेजी से आ रहे बाइक सवार ने उसको टक्कर मारकर घायल कर दिया था। आनन-फानन में आसपास के लोग उसको लेकर अस्पताल की ओर भागे। डॉक्टरों ने देखते ही उसको मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। बाइक सवार मौका पाकर फरार हो गया।

तीन बहन भाइयों में सबसे बड़ा था जितिन

जितिन की मौत के बाद परिजनों का रो  रोकर बुरा है। वह दो भाइयों और एक बहन में वह सबसे बड़ा था। जिस कारण से परिजन उसको बड़े प्यार से पाल रहे थे लेकिन, सोमवार को हादसे में हुई मौत के बाद मां पिता दोनों का रो रोकर बुरा हाल है। शाम तक मृतक के घर पर लोगों का तांता लगा रहा।  

20 अक्टूबर को हो जाता 10 साल का जितिन

मृतक जितिन  के पिता राजपाल का कहना है कि वह कक्षा एक का छात्र था। 20 अक्टूबर को वह 10 साल का हो जाता। जहां उसको जन्मदिन मनाया जाता,लेकिन सोमवार को हुए हादसे में उनका सब कुछ खत्म हो गया। वह अपने छोटे भाई और बहन का भी खूब ख्याल रखता था, लेकिन ऐसा पता नहीं था कि हमारे साथ ऐसा होगा। अस्पताल में भी लोगों की दोपहर तक भीड़ लगी रही।

संबंधित समाचार