ललितपुर में प्रेमी युगल ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा/ललितपुर। ललितपुर जिले के जखौरा क्षेत्र में एक युवक तथा एक नाबालिग लड़की ने खेत में लगे पेड़ से कथित रूप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग था और रविवार शाम से वे लापता थे। 

ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कालू सिंह ने बताया कि जखौरा थाना क्षेत्र की पुलिस ने पिपरा गांव के खेत में लगे पेड़ पर फंदे से लटकते शव बरामद किये। मृतकों की पहचान 16 वर्षीय लड़की और सीताराम सहरिया (20) के रूप में हुई है। 

इस सिलसिले में जखौरा थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हरिश्चंद्र ने बताया कि रविवार शाम लड़की के परिजनों ने सीताराम के विरुद्ध उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों की तलाश कर ही रही थी कि रविवार देर रात पिपरा गांव के प्रधान ने पुलिस को खेत में लगे पेड़ पर फंदे से एक लड़की और एक लड़के के शव लटके हुए होने की सूचना दी। 

एसएचओ ने बताया कि दोनों के मोबाइल फोन पेड़ के नीचे पड़े मिले और वहीं पर कीट नाशक दवा का खाली पैकेट व कुछ रोटियां भी मिली हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि फंदा लगाने से पहले दोनों ने कीट नाशक दवा खाई होगी। अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव उनके परिजनों को सौंप कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

छह दिसंबर को बड़े आतंकी हमले की थी तैयारी, सुरक्षा एजेंसियों की जांच... डॉ. शाहीन और डॉ. परवेज से पूछताछ में हुआ खुलासा
1962 नंबर मिलाएं, एमवीयू करेगी कृत्रिम गर्भाधान... मोबाइल वेटरनरी यूनिट आएगी पशुपालकों के द्वार
Ayodhya News: सीएम योगी ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण... प्रशासन के अफसरों के साथ करेंगे बैठक, लेंगे जानकारी
ओबीसी युवाओं के लिए मौका-ए-दमदार: फ्री O-लेवल & CCC कंप्यूटर कोर्स की बंपर स्कीम लौट आई!, देखें पूरी Detail
यूपी में ज़ूनोटिक बीमारियों पर लगेगा लगाम: पशुपालन विभाग और अमेरिकी संस्था Jhpiego के बीच मेगा MoU, वन हेल्थ को मिलेगा बल!