Bareilly : नदीम ने लूटी थी गनर की राइफल और पुलिस कर्मी का वायरलेस सेट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जुमे की नमाज के बाद पुलिस पर पथराव और फायरिंग कराने वाले मास्टर माइंड आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के दाहिना हाथ माने जाने वाले नदीम खां ने बवाल के समय एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर की राइफल और पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस कर्मी का वायरलेस लूट लिया था। लूटे गए वायरलेस सेट से पुलिस की सभी बातें सुन रहा था।

इसकी मदद से वह पुलिस की रणनीति की पल-पल की जानकारी तौकीर रजा खां को दे रहा था। पुलिस ने लूटे गए वायरलेस सेट को बिहारीपुर पानी टंकी के पास से बरामद किया है। जबकि, लूटी गई राइफल की बरामदगी के लिए एसओजी समेत पुलिस की टीमें काम कर रही हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़ा मौलाना तौकीर रजा के खास नदीम खां ने पूछताछ में बताया कि मौलाना तौकीर रजा खां ने पहले से सभी को बता दिया था कि हर हाल में प्रदर्शन किया जाएगा। वह अपनी कॉल किसी भी हाल में वापस नहीं लेंगे। इसे लेकर पहले से उनके खास लोगों ने तैयारी भी पूरी कर ली थी, इसलिए सब कुछ शांति से निपटते देखकर नदीम खुद सड़क पर आया। उसे देखते ही भीड़ ने तौकीर रजा जिंदाबाद और नदीम खां जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। इतना ही नहीं तौकीर रजा खां के भतीजे अरसलान मियां के साथ रहने वाले फुजैल ने भीड़ को उकसाने का काम शुरू कर दिया। नदीम के उकसावे पर बिहारीपुर की गलियों में से पांच सौ लोगों की भीड़ सड़कों पर आ गई। इसके बाद खलील तिराहे पर योजना अनुसार पुलिस पर पथराव कर फायरिंग शुरू कर दी। इस बीच नदीम समेत 25 सफेदपोश नेताओं ने लोगों को भड़काना शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ और आक्रोशित होकर पुलिस पर पथराव करते हुए जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी।

सिर तन से जुदा के नारे लगते ही बौखलाए उपद्रवी
पुलिस की जांच और नदीम से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि भीड़ को उकसाने के लिए नदीम समेत अन्य नेताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हमारे भाइयों के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखेंगे तो क्या हम चुप रहेंगे। हमारे बच्चों को जेल में डालोगे तो हम शांत नहीं बैठेंगे। इतना ही नहीं सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गुस्ताखे नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा-सिर तन से जुदा के नारे जोर-जोर से लगाने लगे। इसके बाद ही भीड़ मानो बौखला गई हो और इस्लामिया कॉलेज ग्राउंड की तरफ जबरन बढ़ने लगी। पुलिस के साथ नोक-झोंक करते हुए बदसलूकी करना भी शुरू कर दिया।

भीड़ से कहा, माहौल बिगाड़ना है चाहे पुलिस वालों की हत्या करनी पड़े
भीड़ जैसे ही इस्लामिया इंटर कॉलेज की तरफ बढ़ी तो इस दौरान नदीम ने कहा कि आज अपना मकसद पूरा करना है। हजरत मौलाना तौकीर रजा साहब ने कहा था कि आज शहर का माहौल खराब करना है। चाहे इसके लिए मुझे पुलिस वालों की हत्या भी करनी पड़े और मुस्लिम लोगों की ताकत दिखानी पड़ेगी। इसी बीच भारी संख्या में लोग पुलिस की बैरीकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़े। भीड़ ने पुलिस पार्टी पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भी पुलिस उपद्रवियों को समझाने का प्रयास करती रही। मगर उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। साथ ही कुछ ने धारदार हथियार से हमला करते हुए कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।

पेट्रोल बम फेंकते हुए लूटा पुलिस का वायरलेस
बता दें कि नदीम के नेतृत्व में पुलिस पर पथराव करते हुए उपद्रवियों ने बोतल बम फेंकना शुरू कर दिया। इससे वहां पर आम लोगों की खड़ी बाइकों समेत कारें भी क्षतिग्रस्त हुईं। कई घरों के दीवार को गिराने का प्रयास किया गया। बवाल बढ़ते ही एसपी सिटी मानुष पारीक के गनर का एंटीराइटर गन और लाउडहेलर, समेत चीता पुलिस का वायरलेस लूट कर ले गए। इतना ही नहीं भागते समय सभी ने धमकी भी दी। पुलिस जब-तक उन तक पहुंचती भीड़ में गायब हो गए। उपद्रवियों ने दोबारा फायरिंग और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने नदीम का साथ देने वाले फरार आरोपियों की लिस्ट तैयार कर ली है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया क गिरफ्तार आरोपी नदीम की निशानदेही पर बिहारीपुर पानी टंकी के पास से वायरलेस सेट बरामद किया गया है। नदीम से पूछताछ में मिली जानकारी को आधार बनाकर फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें-Bareilly : गुटबाजी ने मौलाना तौकीर को पहुंचाया सलाखों के पीछे, कॉल वापस लेने पर भड़काते थे करीबी

संबंधित समाचार