लखीमपुर खीरी : उचक्कों ने बुजुर्ग महिला के दोनों कुंडल नोचे, खून से लथपथ हुई पीड़िता
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही शहर समेत जिले भर में लूट, छिनैती और चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। हालात यह हैं कि अब तो दिन में भी राह चलते महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। सोमवार की सरेशाम बाइक सवार शरबती कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग महिला के दोनों कुंडल लूटकर भाग निकले। कानों के फटने से महिला लहूलुहान हो गई।मोहल्ला शरबती निवासी निर्मला मिश्रा (65) रोजाना की तरह शाम करीब 7 बजे घर से सब्जी और दूध लेने निकली थीं।
जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचीं, बाइक सवार दो युवक अचानक उनके पास आकर रुके। एक युवक स्टार्ट बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरा बात करने के बहाने उनसे उलझ गया। तभी मौका पाकर युवक ने झपट्टा मारा और निर्मला मिश्रा के दोनों कानों से कुंडल नोच डाले। अचानक हुई वारदात से महिला चीख पड़ीं और खून से लथपथ होकर सड़क किनारे गिर पड़ीं। आसपास मौजूद लोग शोर सुनकर दौड़े, लेकिन तब तक बदमाश बाइक से फरार हो चुके थे। घटना की सूचना परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान महिला को संभाला। थोड़ी देर बाद कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला पर हमले की जानकारी मिली है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों का कहना है कि लगातार आपराधिक वारदातें हो रही हैं। दिन दहाड़े हुई इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। लोग अब घर से बाहर निकलने में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शहर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश घटना के बाद बेहजम रोड पर भागे थे। इसलिए इस रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर पुलिस जांच कर रही है।
