जबलपुर के दुर्गा पंडाल में देर रात घुसी तेज रफ्तार बस, पुलिसकर्मियों समेत 20 घायल, कई की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार (30 सितंबर) की देर रात एक दुखद हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार बस दुर्गा पंडाल में जा घुसी। ड्राइवर का बस पर नियंत्रण खो जाने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए। इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बस चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
जबलपुर के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि ड्राइवर नशे की हालत में था। नो एंट्री जोन होने के बावजूद उसने बस को शहर में प्रवेश कराया, जिसके परिणामस्वरूप सिहोरा के पास गौरी तिराहा पर यह हादसा हुआ।
पुलिसकर्मी भी घायल, ड्राइवर हिरासत में
कलेक्टर के अनुसार, इस हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं, जिनमें नो एंट्री पर तैनात एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। राहत की बात यह रही कि बस में कोई यात्री नहीं था। शराब के नशे में धुत ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
.png)
पूजा के दौरान मचा हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात करीब 10 बजे पंडाल में पूजा-अर्चना चल रही थी, तभी तेज गति से आई बस ने पंडाल में प्रवेश कर लिया। हादसे से पहले बस ने बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी टक्कर मारी। इस घटना से पंडाल में मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और बस को आग लगाने की कोशिश करने लगे। सिहोरा पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत किया, जिससे बड़ा हंगामा टल गया।
घायलों को मिला तुरंत इलाज
गंभीर रूप से घायल लोगों को सिहोरा से जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः अमेठीः रोडवेज बस और एम्बुलेंस की टक्कर एम्बुलेंस चालक की मौत, गाड़ी में फंसा ड्राइवर का शव
